सरकारी स्कूल के बाहर ‘खूनी खेल’, अपने क्लासमेट को चाकू मारकर भागा दसवीं का छात्र

अबतक इंडिया 16 अगस्त । उदयपुर शहर के सूरजपोल थाना क्षेत्र के भट्टियानी चौहट्टा में 10वीं के छात्रों में शुक्रवार सुबह स्कूल के बाहर चाकूबाजी हो गयी. झगड़े में एक छात्र गंभीर घायल हो गया, जबकि दूसरे के चोटें आयी हैं. हमले के बाद चाकू मारने वाला छात्र मौके से फरार हो गया.
स्कूल टीचर और साथी छात्रों को जैसे ही घटना का पता चला, वे बिना समय गवाएं घायल छात्र को स्कूटी पर बैठाकर एमबी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे. समय पर उपचार मिलने से छात्र की हालत स्थिर बतायी जा रही है. जानकारी आ रही है कि पुलिस ने चाकू मारने वाले छात्र को डिटेन कर लिया है. घटनाक्रम की सूचना पर एडि.एसपी उमेश ओझा, डीएसपी छगन पुरोहित, थानाधिकारी माय जाब्ता मौके पर पहुंचे.
पुलिस ने बताया कि हमले में चाकू लगने से खैरादीवाड़ा निवासी देवराज पुत्र पप्पूलाल मोची घायल हुआ है. दोनों छात्र नाबालिग है. बताया जा रहा है कि अयान और देवराज दोनों राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, भट्टियानी चौहट्टा सरकारी स्कूल में दसवीं के छात्र हैं. स्कूल में इनके बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. उस वक्त स्कूल के अंदर होने से दोनों अलग हो गए, लेकिन इंटरवल के दौरान जैसे ही दोनों स्कूल गेट के बाहर आए तब अयान कहीं से चाकू ले आया और देवराज से झगड़ते हुए उस पर चाकू से हमला कर दिया.
घटना से आक्रोशित हिंदू संगठनों ने चेतक, हाथीपोल, धानमंडी सहित शहर के अंदर के बाजार बंद करवा दिए. हॉस्पिटल पहुंचे भाजपा शहर जिलाध्यक्ष रवीन्द्र श्रीमाली ने कहा कि स्कूल छात्रों के बीच इस तरह की घटना चिंतनीय है।जिस भी छात्र ने घटना कारित की है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. बच्चे स्कूल में पढ़ने जाते हैं, टीचर्स को भी नजर रखनी चाहिए कि बच्चों के बीच क्या चल रहा है.