Breaking newsटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य
भाजपा बीकानेर देहात ने तिरंगा यात्रा अभियान हेतु विधानसभा व मण्डल संयोजक किए नियुक्त

अबतक इंडिया न्यूज 9 अगस्त बीकानेर । भारतीय जनता पार्टी बीकानेर देहात ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर देशव्यापी अभियान हर घर तिरंगा अभियान जो 13 से 15 अगस्त तक चलेगा जिसमें घर तिरंगा लगाया जायेगा व तिरंगा यात्रा निकलेगी जिसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज से की है।
भाजपा बीकानेर देहात जिलाध्यक्ष जालम सिंह भाटी ने इसके लिए विधानसभा संयोजक व मण्डल संयोजक नियुक्त किए जो कार्यक्रम सुव्यवस्थित रूप विधानसभा व मण्डल में करवायेंगे।
जिला मंत्री देवीलाल मेघवाल ने बताया विधानसभा नोखा मे आसकरण भट्टर खाजूवाला मे देवीलाल मेघवाल श्रीडूंगरगढ़ मे हेमनाथ जाखड़ श्रीकोलायत मे मोहन मेघवाल व लुणकरणसर विधानसभा में हनुमान बैद को विधानसभा संयोजक नियुक्त किया और बीकानेर देहात के 27 मण्डल में मण्डल संयोजक नियुक्त किए गए है ।