बांग्लादेश हिंसा पर दिल्ली में चल रही अहम बैठक,पढे ताजा अपडेट

अबतक इंडिया न्यूज 6 अगस्त । बांग्लादेश हिंसा और राजनीतिक अस्थिरता को देखते हुए केंद्र सरकार की सर्वदलीय बैठक जारी है. इस बैठक में पीएम मोदी के साथ-साथ नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सहित गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद हैं. भारत सरकार ने बांग्लादेश में हिंसा और ताजा हालात को देखते हुए, सभी सर्वदलीय बैठक बुलाई है. इसमें जयशंकर ताजा हालातों पर जानकारी देंगे. वहीं, भारत ने शेख हसीना को दूसरे देश में शरण मिलने तक भारत में रुकने के लिए अपनी रजामंदी दे दी है.
शेख हसीना के बेटे शेख वाजेद ने मीडिया से बात करते हुए बताया, ‘मेरी मां देश की हालात से काफी निराश हैं. वह अभी भी भारत में हैं.’ उन्होंने बताया कि वह दोबारा बांग्लादेश की राजनीति में भाग नहीं लेंगी. उधर, नोबेल शांति विजेता और बांग्लादेश के प्रसिद्ध इकोनॉमिस्ट मो. यूनुस के प्रधानमंत्री बनने के कायास लगाए जा रहे हैं.
पिछले कई दिनों से बंग्लादेश में हो आररक्षण के खिलाफ प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया. देश के हालात को देखते हुए प्रधानमंत्री शेख हसीना सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया हैं. साथ ही उन्होंने ढाका छोड़ दिया है. हसीना के के इस्तिफे के बाद बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने कहा है कि संसद को भंग करने के बाद एक अंतरिम सरकार बनाई जाएगी. वहीं, इकोनॉमिस्ट मोहम्मद युनुस को चीफ एडवाजर बनाया गया है.
भारी विरोध के बीच सेना प्रमुख का बयान आया है. सेना प्रमुख ने घोषणा की है कि वे सरकार चलाएंगे. राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने कहा, ‘बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) की अध्यक्ष बेगम खालिदा जिया को तुरंत रिहा करने का सर्वसम्मति से फैसला किया है.’ साथ ही, विश्व बैंक ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे बांग्लादेश के साथ अपने ऋण कार्यक्रम पर वहां की घटनाओं के प्रभाव का आकलन कर रहे हैं.
अलर्ट मोड पर BSF, बॉर्डर बढ़ी पेट्रोलिंग, सीमा के दौरे पर पहुंचे डायरेक्टर जनरल दलजीत चौधरी
बांग्लादेश में चल रहे हिंसा और प्रधानमंत्री शेख हसीना के सोमवार को अचानक इस्तीफा से पड़ोसी देश में आरजकता का माहौल हो गया है. भारत की सभी एजेंसिया अलर्ट मोड पर हैं. भारत -बांग्लादेश बॉर्डर पर वीएसएफ को (BSF) को अलर्ट कर दिया गया है. वहीं, बीएसएफ के डायरेक्टर जनरल दलजीत चौधरी लगातार दूसरे दिन भारत -बांग्लादेश बॉर्डर के दौरे पर पहुंच गए हैं. वहीं, आज 11 बजे के करीब पश्चिम बंगाल के 24 परगना के पेट्रापोल का भी दौरा करेंगे. पेट्रापोल बंग्लादेश से सटे बॉर्डर का काफी सेंसेटिव एरिया माना जाता है. बीएसएफ के डायरेक्टर जनरल चौघरी ने बॉर्डर पर सेना को 24×7 अलर्ट रहने का निर्देश दिया है. वे सुंदरवन स्थित BSF के फ्लोटिंग BOP से इलाके का दौरा पहले भी कर चुके हैं.
केंद्र ने बुलाई सभी पार्टियों की आपात बैठक, बांग्लादेश हिंसा पर होगी चर्चा
केंद्र सरकार ने मंगलवार को संसद भवन परिसर में आज सर्वदलीय आपात बैठक बुलाई है. इस बैठक में बांग्लादेश हिंसा को लेकर चर्चा होगी. विदेश मंत्री एस जयशंकर इस बैठक को संबोधित करेंगे. गौरतलब है कि सोमवार को प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे के बाद से भारत काफी बारीकी से नजर बानए हुए है.