
अबतक इंडिया न्यूज 2 अगस्त जयपुर /बीकानेर । कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने विधानसभा में पूर्ववती गहलोत सरकार पर बड़ा निशाना साधते हुए कहा है कि कैसे राजस्थान की जनता ट्रिपिंग, पॉवर कट, कम वोल्टेज जैसी समस्या से जूझ रही है। क्या ये समस्या एक दिन या एक रात के उत्पन्न हुई है ? भाटी ने कहा कि जो 5 साल में अपनी जिम्मेदारियों से भागते रहे… वो लोग आज हमसे 5 महीने का हिसाब मांग रहे रहे हैं।
भाटी ने कहा कि आज के परिदृश्य में मुझे एक कहावत याद आती है कि ‘बैरी नेत बुलाया, कर भायां सूं रोष… हाथां कीजे कामड़ो और कीने दीजे दोष’। भाटी ने कहा कि राजस्थान की जनता की ये भी पता लगना चाहिए कि आज जनता जिस समस्या से वे गुजर रहे हैं। उसका कुसुरवार पूर्ववती सरकार के अंदर सत्ता के दो केंद्रों की लड़ाई थी। बिना नाम लिया गहलोत सरकार पर तंज कसते हुए भाटी ने कहा कि आपने जिस तरह से लूट की छूट दी और राजस्थान की जनता के सपनों और उम्मीदों से कुठाराघात करा।
पूर्व सीएम गहलोत पर बड़ा तंज कसते हुए अंशुमान सिंह भाटी ने कहा कि जिनसे अपना जिला नहीं संभाला गया वो आज राजस्थान की बात कर रहें हैं।