हरियालो राजस्थान अभियान के तहत रैली निकालकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

अबतक इंडिया न्यूज बीकानेर 5 अगस्त । राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय किलचु देवड़ान में सोमवार को हरियालो राजस्थान कार्यक्रम का आयोजन हुआ । राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय किलचु देवड़ान के कार्यवाहक प्रधानाचार्य ने बताया कि आज शाला में छात्रों की रैली निकाल कर अधिकाधिक वृक्षारोपण कर पर्यावरण को बचाने के लिए जागरूक किया गया l इसी क्रम में एक वृक्ष एक माँ के साथ वृक्षारोपण कर पर्यावरण को संरक्षण देने का संदेश दिया l शाला में विद्यालय विकास एवं प्रबंध समिति के सदस्यों एवं अभिभावकों की बैठक का आयोजन किया l शाला के कार्यवाहक प्राचार्य धीरज कुमार ने कहा कि अधिकाधिक वृक्षारोपण कर गाँव में एक एक पौधा सभी लगा कर राजस्थान को और अधिक हरा भरा बनाए l विद्यालय में शिक्षा प्राप्त कर चुके पूर्व विद्यार्थियों को भी शामिल करते हुए उनको भी अधिकाधिक वृक्षारोपण करने एवं करवाने की जिम्मेदारी दी l शाला के प्रभारियों एवं शिक्षकों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया जिसमें श्याम सुन्दर विश्नोई , नरेश कंवर शेखावत, धीरज कुमार, बरा- तुन तंवर,ममता मेहंदीरता ,मनीषा राठौर वीणा यादव चंद्र रेखा गौर कांता चौहान सहित राकेश पारीक डॉ प्रेम प्रताप व्यास प्रवीण ताक प्रकाश चंद्र एवं पुखराज सिंह सहित अन्य ग्राम वासी इस अवसर पर उपस्थित हुए l धीरज बारहठ ने (कार्यवाहक प्रधानाचार्य ) धन्यवाद एवं संबोधन दिया l