
अबतक इंडिया न्यूज 23 अगस्त । राजस्थान के अलवर के भिवाड़ी में दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने चोपानकी थाना क्षेत्र से अलकायदा संगठन से जुड़े 6 संदिग्ध आतंकियों को पकड़ा, जिनको हिरसात में ले लिया गया है और दिल्ली पुलिस इन्हें अपने साथ ले गई.
वहीं, छापेमारी के बाद अलकायदा के मॉड्यूल का खुलासा होने से क्षेत्र में दहशत सी फैल गई है. इसी के आधार पर अब उत्तर प्रदेश और झारखंड में भी छापेमारी की गई. जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम और भिवाड़ी पुलिस साथ मिलकर चोपानकी के जंगलों में छापेमारी की थी. वहीं, पुलिस ने हथियार चलाने की ट्रेनिंग ले रहे संदिग्ध आतंकियों को दबोचा.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जांच में पता चला कि अलकायदा के इस मॉड्यूल ने भिवाड़ी में अपना ट्रेनिंग सेंटर खोल लिया था. यहां पर संगठन से जुड़े सभी लड़कों को हथियार चलाने की ट्रेनिंग दी जाती थी. फिलहाल पकड़े गए अलकायदा संगठन से 6 आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई है.
जहां से ये 6 आतंकी पकड़े गए हैं, वो घना पहाड़ी जंगली इलाका है. दुर्गम इलाका होने की वजह से यहां पर आम लोग नहीं जाते हैं. यह क्षेत्र हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली से लगता है. बहुत बार इन इलाकों से गोकशी समेत अन्य अवैध गतिविधियों की सूचना पुलिस को मिलती है लेकिन आतंकी गतिविधियों की खबर पहली बार मिली है. फिलहाल दिल्ली पुलिस पकड़े गए आंतकियों से पूछताछ कर रही है, जिससे इनका पर्दाफाश हो सके और पता लगाया जा सके कि ट्रेनिंग के बाद इनका मकसद क्या था?