Breaking newsकानूनक्राइमटॉप न्यूज़राजस्थान

राजस्थान में खुलेंगे 12 नए महिला थाने,महिला अपराधों पर लगेगी लगाम !

अबतक इंडिया न्यूज 8 अगस्त ।  प्रदेश में नए जिलों में बढ़ रहे अपराधों का हवाला देते हुए पुलिस मुख्यालय की ओर से नए महिला पुलिस थाने खोलने के प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजे गए थे. राज्य सरकार ने इस वर्ष की बजट घोषणा में 12 नए महिला थाने खोलने की घोषणा की थी. इसके बाद पुलिस मुख्यालय की ओर से नए प्रस्ताव भिजवाए गए. बजट घोषणा की क्रियान्विति को लेकर फाइल वित्त विभाग भेजी गई, जहां से नए थाने खोलने पर सहमति दी गई. इसके बाद गृह विभाग ने पदों और संसाधनों की मंजूरी दी गई. नए थाने खुलने के बाद इन जिलों में महिला अपराधों से संबंधित मामलों में कार्रवाई नई थानों में ही हो सकेगी. इससे महिलाओं को अपराध होने पर न्याय मिलने में आसानी होगी.

  इन जगहों पर 12 नए थाने खुलेंगे
गृह विभाग से जारी आदेश के अनुसार, वर्ष 2023-24 के बजट में नावां और रामगंज मंडी में खोले गए महिला थानों को इस सरकार ने ट्रांसफर कर दिया है. नावां का महिला थाना अब दूदू में ट्रांसफर किया गया है. वहीं रामगंज मंडी कोटा ग्रामीण का थाना खैरथल तिजारा में शिफ्ट होगा. इनके साथ ही नीमकाथाना, डीग, गंगापुर सिटी, केकड़ी, ब्यावर, शाहपुरा, अनूपगढ़, सलूम्बर, फलोदी, बालोतरा तथा सांचौर में नया महिला थाना सृजित किया जाएगा.
12 थानों में सब इंस्पेक्टर सहित 360 पद 
नए महिला थानों में थानाधिकारी के पद पर एक-एक एसआई, चार एएसआई, 3 हेड कांस्टेबल, 23 कांस्टेबल के पद सृजित किए गए हैं. इसके साथ ही टेलीफोन, इंटरनेट, फर्नीचर, कंप्यूटर, वायरलेस, जीप मोटरसाइकिल जैसे संसाधनों के लिए एक करोड़ 64 लाख रुपए के बजट की मंजूरी दी गई है.
किराए के भवन में खुलेगा थाना
नया महिला थाना खोलने के लिए उस जगह मौजूद सरकारी भवन उपलब्ध होने पर उसमें शुरू किया जाएगा. सरकारी भवन उपलब्ध नहीं होने पर भूमि आवंटित करवाकर भवन निर्माण करवा सकेंगे. इसके लिए प्रत्येक महिला थाने के लिए तीन करोड़ 25 लाख रुप तक की सहमति दी गई है. भवन निर्माण पूरा होने तक सार्वजनिक निर्माण विभाग की दरों पर नया महिला थाना के लिए किराए का भवन लिया जा सकेगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!