Breaking newsक्राइमटॉप न्यूज़दिल्ली NCRराजनीति
अरविंद केजरीवाल को मिल पाएगी बेल? आबकारी नीति से जुड़े CBI मामले में CM ने किया HC का रुख
अबतक इंडिया न्यूज 3 जुलाई । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आबकारी नीति मामले में सीबीआई के केस में जमानत के लिए हाई कोर्ट का रुख किया है. आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल को सीबीआई ने 26 जून को गिरफ्तार किया था.
बार एंड बेंच की रिपोर्ट के मुताबिक, केजरीवाल के वकील तत्काल सुनवाई के लिए याचिका दाखिल किया है. कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मनमोहन की अध्यक्षता वाली पीठ के सामने मामला पेश किया जाएगा.
केजरीवाल आबकारी नीति मामले में गिरफ्तारी के बाद से न्यायिक हिरासत में हैं. सीबीआई की गिरफ्तारी के बाद 26 जून को उन्हें कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने उन्हें तीन दिनों की सीबीआई रिमांड में भेज दिया. इसके बाद 29 जून को कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
सीएम केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था.