
अबतक इंडिया न्यूज 31 जुलाई । डूंगरपुर जिले के धंबोला थाना पुलिस ने राजपुर गांव में चचेरे देवर की हत्या के आरोप में पुलिस आरोपी भाभी को आज गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी भाभी ने चचेरे देवर द्वारा उससे छेड़छाड़ व ज्यादती की कोशिश करने पर कुल्हाड़ी मार कर हत्या कर दी थी. पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को भी जब्त कर लिया है. वहीं, पुलिस आरोपी महिला से पूछताछ कर रही है.
कुल्हाड़ी से वारकर की देवर की हत्या
धम्बोला थानाधिकारी तेज सिंह ने बताया कि राजपुर गांव निवासी चंदूलाल पुत्र कालूजी ननोमा ने 29 जुलाई को रिपोर्ट दी थी. रिपोर्ट में बताया था कि 28 जुलाई को शाम के समय बहु बसंती देवी पत्नी नरेश ननोमा ने फोन कर बताया था कि उसके जेठजी मणिलाल पुत्र कालू उर्फ रणछोडलाल ननोमा मीणा और जेठानी लक्ष्मी पत्नी कन्हैयालाल ननोमा मीणा के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया है. इस दौरान लक्ष्मी ने मणिलाल की कुल्हाड़ी मार कर हत्या कर दी है. वहीं, मौके से फरार हो गई है, जिसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की.
देवर ने भाभी से की जबरदस्ती करने की कोशिश
वहीं, आज पुलिस ने आरोपी महिला लक्ष्मी ननोमा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पूछताछ में आरोपी महिला ने बताया कि चचेरा देवर मणिलाल उसके घर पर आया था और उसे अकेला पाकर उससे छेड़छाड़ करने लगा. साथ ही उसे जबरदस्ती करने की कोशिश भी की, जिस पर उसने कुल्हाड़ी से देवर के सिर पर वार कर दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी.