
अबतक इंडिया न्यूज देशनोक 28 जुलाई । केंद्रीय महिला व बाल विकास मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी ने देशनोक पहुंचकर मां करणी के दर्शन कर देश की खुशहाली की दुआ मांगी।मंदिर परिसर में भ्रमण कर मां करणी की जीवनी व इतिहास की जानकारी ली।इस अवसर पर श्री करणी मंदिर निजी प्रन्यास की ओर से अध्यक्ष बादल सिंह,पूर्व अध्यक्ष कैलाश दान ने मां करणी की तस्वीर भेंट कर केंद्रीय मंत्री का पारंपरिक स्वागत किया।इस दौरान समाजसेवी मनोज दान ने मंत्री को स्थानीय समस्याओं से अवगत करवाया।इस अवसर बीकानेर जिला भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष श्री मती सुमन जैन भी साथ रही।