राजस्थान में वज्रपात के साथ इन जगहों पर झमाझम बरसेंगे बादल, 16 जिलों में येलो अलर्ट जारी
अबतक इंडिया न्यूज 8 जुलाई । राजस्थान में मानसून पूरी तरह से मेहरबान है. अलग-अलग जिलों में काले मेघ झमाझम बरस रहे हैं. जगह-जगह जलभराव की स्थितियां बनी हुई हैं. ज्यादातर जिलों का तापमान सामान्य हो चुका है. मौसम विभाग ने आज भी कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. कई जिलों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है तो कई जगहों पर आसमानी आफत ने आमजन परेशान हैं.
Trending now
मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक, आगामी 3-4 दिनों तक मानसून जमकर मेहरबान रहेगा. इस दौरान झमाझम बारिश दा दौर जारी रहेगा. मानसून की टर्फ लाइन बीकानेर और जयपुर से होकर गुजर रही है. मौसम विभाग की मानें तो आज सोमवार को बारिश की गतिविधियों में हल्की कमी जेखी जा सकती है. हालांकि पूर्वी राजस्थान के कुछ जगहों पर भारी बारिश के आसार हैं.
मौसम केंद्र जयपुर ने आज बारां जिले में मेघगर्जन और वज्रपात के साथ बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इस दौरान तेज हवाएं भी चलेंगी. जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, बीकानेर, जोधपुर, जैसलमेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, नागौर, सवाई माधोपुर, टोंक, बूंदी, झालावाड़, कोटा आदि जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान मेघगर्जन और वज्रपात का भी अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग ने जारी किए विशेष दिशा-निर्देश
बारिश और आंधी-तूफान का ऑरेंज-येलो अलर्ट जारी करने के साथ ही मौसम विभाग ने आमजन के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, मेघगर्जनके समय किसी सुरक्षित स्थान की शरण लें. पेड़ों के नीचे कतई न जाएं. घर के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग को निकालकर रख दें. बिजली के पोल, कच्चे घरों के आसपास न जाएं.