Breaking newsखेलटॉप न्यूज़देश

श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया की घोषणा, सूर्यकुमार यादव टी20 कप्तान,देखे सूची

अबतक इंडिया न्यूज 18 जुलाई । बीसीसीआई ने श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. 27 जुलाई से शुरू होने वाले इस दौरे में 3 टी20 और 3 वनडे मैच खेले जाएंगे. टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव को कप्तानी सौंपी गई है. रोहित शर्मा ने टी20 क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद यह फैसला लिया गया है. जबकि वनडे टीम की कप्तानी अभी रोहित शर्मा के पास ही रहेगी.

अगर श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया को देखें तो इसमें कई अहम बदलाव हुए हैं. सिलेक्शन कमेटी ने सूर्या पर भरोसा जताया है. सूर्या को टी20 की कप्तानी मिली है. वहीं शुभमन पर भी भरोसा जताया है. उन्हें टी20 के साथ-साथ वनडे टीम का भी उपकप्तान बनाया है. सिलेक्शन से पहले चर्चा थी कि हार्दिक पांड्या और सूर्या में कप्तानी को लेकर होड़ है. लेकिन बोर्ड अब इन खबरों पर विराम लगा दिया है.

राहुल-पंत की वनडे टीम में वापसी –

टीम इंडिया ने केएल राहुल और ऋषभ पंत को वनडे टीम में जगह दी है. पंत टी20 टीम का भी हिस्सा हैं. राहुल काफी वक्त से भारतीय टीम से बाहर थे. उन्होंने टीम इंडिया के लिए आखिरी वनडे दिसंबर 2023 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था. वहीं आखिरी टी20 मैच इंग्लैंड के खिलाफ 2022 में खेला था. हालांकि अब वे वनडे टीम में जगह बनाने में सफल हो गए हैं.

टीम इंडिया में नए चेहरों की एंट्री –

भारत ने रियान पराग और हर्षित राणा को वनडे टीम में जगह दी है. रियान ने हाल ही में टी20 डेब्यू किया था. सिलेक्शन कमेटी ने उन पर भरोसा जताया और वनडे टीम में भी शामिल किया. अहम बात यह है कि रियान टी20 टीम का भी हिस्सा हैं. हर्षित और रियान ने डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छा परफॉर्म किया है.

भारत के श्रीलंका दौरे के लिए टीम की घोषणा –

भारत की टी20 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज.

वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!