सुप्रीम कोर्ट का मुस्लिम महिलाओं को लेकर आया बड़ा फैसला….
अबतक इंडिया न्यूज 11 जुलाई । सुप्रीम कोर्ट ने मुस्लिम महिलाओं को लेकर एक बड़ा फैसला दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने एक मुस्लिम युवक की याचिका पर सुनवाई के दौरान आदेश दिया कि-
-अब मुस्लिम महिलाएं भी अपने पति से गुजारा भत्ता मांग सकती हैं.
-और CrPC की धारा-125 के तहत भरण-पोषण के लिए याचिका दायर कर सकती है.
-कोर्ट ने अपनी टिप्पणा के दौरान कहा कि मुस्लिम महिला अधिनियम, 1986 धर्मनिरपेक्ष कानून पर हावी नहीं हो सकता.
-सुप्रीम कोर्ट ने एक मुस्लिम युवक की याचिका को खारिज करते हुए यह आदेश दिया.
-कोर्ट ने कहा कि CrPC की धारा 125 केवल विवाहित महिलाओं पर नहीं बल्कि सभी महिलाओं पर लागू होगी.
-आपको बता दें कि 1 जुलाई से CrPC की जगह BNSS ने ले ली है.
-BNSS की धारा 144 में वही सब प्रावधान है, जो CrPC की धारा 125 में थे.
गुजारा भत्ता मामला
सुप्रीम कोर्ट के फैसले मुस्लिम महिलाएं भी तलाक के बाद ले सकती है गुजारा भत्ता पर मौलाना अरशद मदनी ग्रुप की लीगल टीम की दो दिन चलेगी मीटिंग. लीगल टीम जो फैसला लेगी उसके बाद जारी किया जाएगा बयान.