
अबतक इंडिया न्यूज बीकानेर 29 जुलाई । पंडित मनमोहन जी किराडू द्वारा स्थापित शिव शक्ति साधना पीठ में सावन के दूसरे सोमवार को केसर और गुलाब जल और गंगाजल युक्त अभिषेक 11 किलो दही से किया गया पंडित संदीप बसंत किराडू के नेतृत्व में चल रहा है अभिषेक में मदन व्यास शंकर कैलाश प्रहलाद जी सेवक गणेश जी व्यास गणेश माली पेंटर शिव शक्ति साधना पीठ के भक्तों द्वारा किया जा रहा है अभिषेक सवेरे 8:30 बजे से शुरू होता है