Breaking newsटॉप न्यूज़बजटराजनीतिराजस्थानराज्य

कोलायत पर सौगातों की बौछार ,विधायक भाटी ने जताया आभार

अबतक इंडिया न्यूज 10 जुलाई । आज वित्त मंत्री  दीया  कुमारी द्वारा राजस्थान विधानसभा मे पेश किए  प्रथम पूर्ण  बजट मे बीकानेर में पहली बार के कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने अपने विधानसभा क्षेत्र के सर्वाग्रीण विकास के लिए अनेकानेक माँगे मनाने में अग्रणी रहें । पहली बजट घोषणा मे अपने विधानसभा क्षेत्र के लिए  अपनी अनेक  सर्वांगीण विकास की मांगो को अमलीजामा पहनाने युवा विधायक अंशुमान सिंह भाटी पूरे जिले मे अग्रणी नजर आए । कोलायत को दी गई अनेकों सौगातों के लिए मुख्यमंत्री व वित्त मंत्री का आभार जताया हैं ।

-विधायक भाटी बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि  बजट में प्रधानमंत्री जी की समस्त गारंटियों को मूर्त रूप देने में अहम कदम साबित होगा । 

1. नोखड़ा में 220 केवी जीएसएस का निर्माण की घोषणा . 

2. केहरली 132 केवी जीएसएस का निर्माण घोषणा . 

3. 16 करोड़ की लागत से भूरासर से आनंदगढ़ वाया 28 के एल डी तक 16 किलोमीटर सड़क निर्माण की घोषणा . 

4. बीकानेर में ceramic park का निर्माण की घोषणा . 

5. कपिल सरोवर श्री कोलायत की सौंदर्य करण एवं आधारभूत सुविधाओं के विकास के लिए बजट में विशेष प्रावधान की घोषणा  . 

6. बज्जू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को उप जिला चिकित्सालय में क्रमोनयन की घोषणा . 

7. कोलायत में उप जिला अस्पताल की घोषणा  . 

8. बीकानेर में आया खान विभाग का अतिरिक्त निदेशक का पद की घोषणा क्योंकि कोलायत में खनन का काम ज्यादा रहता है  . 

9. खनिजों के क्षेत्र में रिसर्च एंड डेवलपमेंट के बीकानेर में सेरेमिक्स एक्सीलेंस सेंटर की स्थापना की घोषणा . 

इंदिरा गांधी नहर परियोजना के द्वितीय चरण में जीर्णोंद्धार एवं सिंचाई संबंधी विभिन्न कार्य चरणबद्ध रूप से करवाने हेतु कोलायत विधानसभा क्षेत्र की:-

1. डॉ. करणी सिंह लिफ्ट नहर में शेष रहे 44 हजार 500 हैक्टेयर क्षेत्र में फव्वारा पद्धति से सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए 270 करोड़ रूपये . 

2. वीर तेजाजी लिफ्ट नहर में शेष रहे 8320 हैक्टेयर क्षेत्र में फव्वारा पद्धति से सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए 50 करोड़ रूपये . 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!