Breaking newsटॉप न्यूज़युवाराजस्थान

स्काउट व गाइड जिला बीकानेर का द्वितीय जिला वार्षिक अधिवेशन आयोजित

अबतक इंडिया न्यूज बीकानेर, 30 जुलाई। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला बीकानेर का द्वितीय जिला वार्षिक अधिवेशन मंगलवार को हंशा गेस्ट हाउस आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेश चूरा ने की। मुख्य अतिथि उप वन संरक्षक डॉ. एस. शरथ बाबू थे। जिला सचिव तरुण कुमार गौड़ ने स्वागत उद्बोधन दिया। जिला उप प्रधान ऋषि राज थानवी, बलजीत सिंह बाजवा, केसरीचंद सुथार, सहायक स्टेट कमिश्नर राजेन्द्र जोशी, मोहन सुराणा, योगेश गहलोत और अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार बोड़ा बतौर अतिथि मौजूद रहे। कार्यक्रम में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सहित अन्य 95 सदस्यों ने सहभागिता की। सीओ गाइड ज्योति रानी महात्मा ने गत सत्र में कोलायत में आयोजित अधिवेशन की कार्यवाही की जानकारी दी। सीओ स्काउट जसवंतसिंह राजपुरोहित ने सत्र 2023-24 की वार्षिक उपलब्धियां का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। सत्र 2024-25 के वार्षिक कार्यक्रम, लेखों का अंकेक्षण, आय-व्यय, बजट अंकेक्षक की नियुक्ति संबंधी विचार विमर्श कर अनुमोदन किया। इस अवसर पर भामाशाहों, सेवानिवृत्त होने वाले स्काउटर गाइडर, राष्ट्रपति अवार्ड के लिये चयनित रोवर रविप्रकाश चाहर, गाइड उपदेश सिद्ध एवं कृष्णा प्रजापत को सम्मानित किया गया। एमओपी में कार्य करने वाले रोवर अर्जुन भाटी, शिक्षा निदेशालय ओपन रोवर क्रू बीकानेर एवं इशिता भाटी रेंजर राजकीय डूंगर महाविद्यालय बीकानेर को भी सम्मानित किया गया। जिला मुख्यायुक्त एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि स्काउट गाइड गतिविधियां शिक्षा विभाग की प्रमुख सहशैक्षिक गतिविधियां हैं। सभी शिक्षण संस्थानों में इनका संचालन आवश्यक है। राजेश चूरा ने कहा कि स्काउट गाइड के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता आपसी सहयोग एवं समन्वय के साथ स्काउट गाइड की संख्यात्मक एवं गुणात्मक अभिवृद्धि करे। जिससे संगठन का विकास एवं विस्तार होगा।


वार्षिक अधिवेशन में स्थानीय संघ गंगाशहर के प्रधान भवानी शंकर जोशी, उप प्रधान गिरिराज खैरीवाल तथा सचिव प्रभु दयाल गहलोत ने विभिन्न व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया। सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट रामजस लिखाला ने कार्यक्रम का संचालन किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!