Breaking newsक्राइमटेक्नोलॉजीटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य
रासीसर टोल प्लाजा पर हंगामा, गुजरात,एमपी,झारखंड, केरल व घर पर खड़ी सैकड़ो गाड़ियों का रासीसर टोल प्लाजा पर कट गया हजारों का टोल,
अबतक इंडिया न्यूज 16 जुलाई देशनोक । देशनोक के पास निकलने वाली भारतमाला सड़क पर भारी हंगामा हो गया। खड़े वाहनों के टोल कटने के विरोध में वाहन चालकों और मालिको ने जाम लगा दिया जिससे भारतमाला रोड पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। वाहन चालकों ने बताया की किसी की गाड़ी घर खड़ी तो कोई गाड़ी गुजरात खड़ी और तो और जो गैरेज में ठीक होने गई गई उन गाड़ियों का भी टोल कट गया। एक चालक ने बताया की नगद टोल कटाने के बाद भी तीन बार ऑनलाइन टोल कट गया। इसे लेकर टोल कर्मी और वाहन चालकों के बीच विवाद बढ़ गया है। वाहन मालिक रामनिवास,सुनील,संपतलाल, ओमप्रकाश, घनश्याम,श्यामलाल आदि का आरोप है कि गलत तरीके उनकी गाड़िया का हजारों रुपए का टोल काट लिया गया है।जबकि जिन गाड़ियों का टोल रासीसर टोल प्लाजा पर काटा गया है वो गाड़िया गुजरात,महाराष्ट्र,झारखड ,केरल राज्य में है।कुछ गाड़िया घर पर खड़ी जबकि कुछ गाड़िया दुर्घटनाग्रस्त है जो वर्तमात गेराज में खड़ी है।
टोल अधिकारी जितेंद्र ने बताया की कल रात से ये शिकायत आ रही है। तकनीकी खराबी या बैंक के सर्वर की वजह से हो रहा है। जिन की शिकायत आई है उनको कल तक रिफंड कर दिया जाएगा।