हाथरस मामले में पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, मुख्य सेवादार प्रकाश मधुकर पकड़ा गया
अबतक इंडिया न्यूज 5 जुलाई । हाथरस हादसे के मुख्य आरोपी देव प्रकाश मधुकर को यूपी एसटीएफ ने शुक्रवार को देर रात गिरफ्तार कर लिया. मधुकर पर एक लाख का इनाम था. मधुकर हादसे के बाद से ही फरार था. यूपी एसटीएफ की टीम दिल्ली के नजफगढ़ के अस्पताल पहुंची थी. अस्पताल से ही देव प्रकाश मधुकर को गिरफ्तार किया गया. हालांकि, बाबा सूरजपाल के वकील होने का दावा करने वाले सीनियर एडवोकेट एपी सिंह ने दावा किया कि मधुकर ने एसटीएफ के सामने सरेंडर किया है. हादसे में 121 लोगों की मौत हो गई थी.
सिंह का यह कहना था कि मधुकर की तबीयत खराब थी, इसलिए उनके वकील लगातार पुलिस के संपर्क में थे. आज उन्होंने वादा किया था कि मधुकर को वह सरेंडर करवाएंगे. अब मधुकर पहले से स्टेबल है. अब एपी सिंह का दावा है कि उन्होंने वेद प्रकाश मधुकर को आज यूपी पुलिस की एसटीएफ को सौंप दिया है. हालांकि पुलिस की तरफ से अभी तक कोई ऐसी जानकारी नहीं मिली है.
दिल्ली से अरेस्टिंग के बाद मैनपुरी ले जा रही यूपी पुलिस
हाथरस भगदड़ में बाबा सूरजपाल जाटव के मुख्य सेवादार देवप्रकाश मधुकर की दिल्ली में अरेस्टिंग के बाद यूपी पुलिस उसे हिरासत में लेकर मैनपुरी ले जा रही है. वहां पर उससे आगे की पूछताछ की जाएगी.
बाबा की तलाश जारी
एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक तमाम एजेंसियां पूछताछ के लिए प्रवचनकर्ता सूरजपाल उर्फ नारायण साकार हरि उर्फ ‘भोले बाबा’ की भी तलाश कर रही हैं. हाथरस जिले के फुलरई गांव में दो जुलाई को ‘भोले बाबा’ के सत्संग के बाद मची भगदड़ में कुल 121 लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें अधिकतर महिलाएं थीं.