Breaking newsटॉप न्यूज़देशभारतीय सेनायुवाराजस्थान

कारगिल विजय दिवस पर PM मोदी ने शहीद वीर जवानों को श्रद्धांजलि ,कारगिल से PAK को PM मोदी की चेतावनी

अबतक इंडिया न्यूज 26 जुलाई । प्रधानमंत्री  मोदी  शुक्रवार (26 जुलाई) को केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख के द्रास में पहुंचे. यहां पर उन्होंने कारगिल विजय दिवस के मौके पर वॉर मेमोरियल पहुंचकर पाकिस्तान के खिलाफ जंग में शहीद होने वाले जवानों को श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी ने कारगिल से पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि उसके नापाक मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे. 1999 के युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की जीत की याद में आज देशभर में कारगिल विजय दिवस मनाया जा रहा है.

पीएम मोदी ने लद्दाख में शिंकुन ला सुरंग परियोजना की भी पहले ब्लास्ट के साथ शुरुआत की. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के अनुसार, यह परियोजना लेह को सभी मौसम में संपर्क प्रदान करेगी और पूरी होने पर यह दुनिया की सबसे ऊंची सुरंग होगी. पिछले कुछ वर्षों में सरकार लद्दाख में बहुत ज्यादा फोकस कर रही है. यहां पर कई प्रमुख सड़कों की मरम्मत की गई है और नई सड़कों और पुलों को बनाया गया है.

देश की रक्षा की बाजी लगाने वालों के नाम रहते हैं अमिट: पीएम मोदी

कारगिल में शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “कारगिल विजय दिवस हमें बताता है कि राष्ट्र के लिए दिये गए बलिदान अमर होते हैं. दिन, महीने वर्ष गुजरते हैं, दशक गुजरते हैं और सदियां भी गुजर जाती हैं. मगर राष्ट्र की रक्षा के लिए अपनी जान की बाजी लगाने वाले लोगों के नाम अमिट रहते हैं. कारगिल में हमने केवल युद्ध नहीं जीता था, हमने ‘सत्य, संयम और सामर्थ्य’ का अद्भुत परिचय दिया था.”

‘मातृभूमि की रक्षा के लिए बलिदान देने वाले शहीदों को करता हूं नमन’

पीएम मोदी ने कहा, “मेरा सौभाग्य है कि कारगिल युद्ध के समय मैं एक सामान्य देशवासी के रूप में अपने सैनिकों के बीच था. आज जब मैं फिर कारगिल की धरती पर हूं, तो स्वाभाविक है कि वो स्मृतियां मेरे मन में ताजा हो गई हैं. मुझे याद है कि किस तरह हमारी सेनाओं ने इतनी ऊंचाई पर, इतने कठिन युद्ध ऑपरेशन को अंजाम दिया था. मैं उन शहीदों को नमन करता हूं, जिन्होंने कारगिल में मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया.”

पाकिस्तान ने दिखाया था अविश्वासी चेहरा: पीएम मोदी

पाकिस्तान पर बरसते हुए पीएम मोदी ने कहा, “कारगिल में हमने केवल युद्ध नहीं जीता था, हमने ‘सत्य, संयम और सामर्थ्य’ का अद्भुत परिचय दिया था. आप जानते हैं, भारत उस समय शांति के लिए प्रयास कर रहा था. बदले में पाकिस्तान ने फिर एक बार अपना अविश्वासी चेहरा दिखाया, लेकिन सत्य के सामने असत्य और आतंक की हार हुई.”

आतंक के सरपरस्तों के नापाक मंसूबे नहीं होंगे कामयाब: पीएम मोदी

पड़ोसी मुल्क की आतंकी हरकतों को उजागर करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “पाकिस्तान ने अतीत में जितने भी दुष्प्रयास किए, उसे मुंह की खानी पड़ी है, लेकिन पाकिस्तान ने अपने इतिहास से कुछ नहीं सीखा है. वो आतंकवाद के सहारे, प्रॉक्सी वॉर के सहारे अपने आप को प्रासंगिक बनाए रखने का प्रयास कर रहा है.”

उन्होंने कहा, “मगर आज मैं उस जगह से बोल रहा हूं, जहां आतंक के आकाओं को सीधे सुनाई पड़ रही है. मैं आतंकवाद के इन सरपरस्तों को कहना चाहता हूं कि उनके नापाक मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे.”

आतंक को पूरी ताकत से कुचलेंगे: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ जीरो टोलरेंस की नीति अपनाने की बात की. उन्होंने कहा कि आतंकवाद को हमारे जांबाज पूरी ताकत से कुचलेंगे. दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. लद्दाख हो या फिर जम्मू-कश्मीर, विकास के सामने आ रही हर चुनौती को भारत परास्त करके ही रहेगा.

कश्मीर और लद्दाख के विकास का हुआ जिक्र

पीएम मोदी ने कहा कि कुछ ही दिन बाद 5 अगस्त को आर्टिकल 370 का अंत हुए 5 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं. जम्मू-कश्मीर आज नए भविष्य की बात कर रहा है, बड़े सपनों की बात कर रहा है. जम्मू-कश्मीर की पहचान G-20 जैसी ग्लोबल समिट की अहम बैठक करने के लिए हो रही है. इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर में पर्यटन के क्षेत्र में भी इजाफा हो रहा है.

लद्दाख के विकास को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि आज लद्दाख में भी विकास की नई धारा बनी है. शिंकुन ला टनल के निर्माण का काम आज शुरू हुआ है. इसके जरिए लद्दाख पूरे साल, हर मौसम में देश से कनेक्टेड रहेगा. ये टनल लद्दाख के विकास और बेहतर भविष्य के लिए नई संभावनाओं का नया रास्ता खोलेगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!