Breaking newsकानूनक्राइमबिहारराजस्थान
अज्ञात बोलेरो की टक्कर से एनएलसी मजदूर की मौत, साथी मजदूर ने कराया मामला दर्ज
अबतक इंडिया न्यूज 13 जुलाई । पटना बिहार निवासी मजदूर शुक्रवार को बरसिंहसर पॉवर प्लांट में नाईट शिफ्ट की ड्यूटी करने अपने साथी के साथ साईकल पर जा रहे तभी पलाना की ओर से आ रही एक अज्ञात बोलेरो गाड़ी ने टक्कर मार दी।इलाज के दौरान बीकानेर ट्रोमा सेंटर में दम तोड़ दिया।
देशनोक एसएचओ सुमन शेखावत ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि प्लांट के मजदूर इम्तियाज खान की रिपोर्ट पर देशनोक थाने में अज्ञात बोलेरो चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
दर्ज रिपोर्ट के अनुसार इम्तियाज खान व परवेज आलम मजदूर कॉलोनी बरसिंहसर से बरसिंहसर पॉवर प्लांट में रात्रि ड्यूटी के लिए शुक्रवार रात साढ़े नौ बजे साईकल पर जा रहे थे तभी पलाना की ओर से आ रही एक बोलेरो गाड़ी ने तेज गति व लापरवाही से चलाते हुए साईकल को टक्कर मार दी जिससे परवेज आलम गंभीर घायल हो गया।प्लांट के कंट्रोल रूम को सूचना दी गई।मौके आई एम्बुलेंस घायल परवेज को बीकानेर ट्रोमा सेंटर ले गई जहां इलाज के दौरान डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
साथी मजदूर इम्तियाज ने 53 वर्षीय मृतक परवेज आलम के परिजनों को सूचना दी।मौके की नजाकत को देखते हुए इम्तियाज मृतक परवेज के शव का पोस्टमार्टम करवाकर मृतक के पैतृक शहर पटना के लिए रवाना हो गए।इम्तियाज की रिपोर्ट पर देशनोक पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हेड कांस्टेबल नथाराम को सौंपी हैं।
परिवार का इकलौता कमाने वाला
साथी मजदूर इम्तियाज के अनुसार परवेज तीन बेटियों का पिता है लेकिन कोई बेटा नही है।ऐसे में परिवार के सामने गुजारे का गंभीर संकट है।परवेज पटना के कंकड़ बाग का निवासी है।बरसिंहसर में रहकर मजदूरी कर रहा था।