Breaking newsटॉप न्यूज़दिल्ली NCRदेशयुवाशिक्षा
नीट पीजी की नई तारीखों का एलान, अब इस दिन होगी परीक्षा, यहां चेक करें नोटिस
अबतक इंडिया न्यूज 5 जुलाई । नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने NEET PG परीक्षा की नई डेट का एलान कर दिया है. अब परीक्षा का आयोजन 11 अगस्त 2024 को दो शिफ्ट में किया जाएगा. कैंडिडेट्स रिवाइज्ड शेड्यूल को आधिकारिक साइट natboard.edu.in पर देख सकते हैं. शेड्यूल चेक करने के लिए उम्मीदवार यहां दिए गए स्टेप्स को भी फॉलो कर सकते हैं.
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि अब नीट पीजी एग्जाम का आयोजन 11 अगस्त को होगा. ये परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. कट ऑफ की डेट 15 अगस्त ही रहेगी. परीक्षा से जुड़ी अपडेट के लिए कैंडिडेट आधिकारिक साइट की मदद लें.