
अबतक इंडिया न्यूज 24 जुलाई बीकानेर । पहलीबार विधानसभा पहुंचे कोलायत विधानसभा क्षेत्र के युवा विधायक अंशुमान सिंह भाटी राजस्थान विधानसभा बजट चर्चा में खूब सक्रिय नजर आ रहे हैं। विधायक भाटी बीकानेर जिले के सभी विधायकों को पछाड़ कर सदन में जनहित के मुद्दे उठाने में फ्रंट फुट है।पहलीबार के युवा विधायक का इस कदर जनहित के प्रति समर्पित होकर जनप्रतिनिधित्व की भूमिका अदा करना कहीं न कहीं उच्च संस्कारों को दर्शाता हैं।अपने विधानसभा क्षेत्र कोलायत के लिए कई महत्वपूर्ण मुद्दे उठाएं है। विधायक भाटी ने कोलायत विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए सभी प्रकार के विकास कार्यों की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित किया है। सिंचाई क्षेत्र की बात हो या फिर सिरामिक हब की बात हो या फिर इंदिरा गांधी नहर परियोजना के खालों की मरम्मत की बात हो । इसके साथ-साथ शिक्षा , चिकित्सा व इंफ्रास्ट्रक्चर के सभी मुद्दे उठाकर कोलायत विधानसभा क्षेत्र के विधायक होने के नाते अपनी भूमिका बखूबी निभा रहे हैं । इसी कड़ी में बुधवार को सदन में अपने विधानसभा क्षेत्र के कोलायत व बज्जू मुख्यालय पर युवा व खिलाड़ियों के लिए आज के युग के अनुरूप अत्याधुनिक सुविधायुक्त खेल मैदान की मांग उठाई । युवा विधायक भाटी का कहना है कि उनके क्षेत्र में युवाओं में प्रतिभा कोई कमी नहीं है । पूरे विधानसभा क्षेत्र में बड़ी संख्या में प्रतिभाशाली युवा है जो अलग-अलग खेलों के क्षेत्र में पारंगत है लेकिन खेल मैदान के अभाव में वह अपनी प्रतिभा का तुलनात्मक उत्कृष्ट प्रदर्शन करने में अब तक सफल नहीं हो पा रहे हैं । अत्याधुनिक खेल मैदान होने से फौज में जाने की तैयारी कर रहे हैं युवाओं को भी लाभ मिलेगा। ऐसे में कोलायत विधानसभा क्षेत्र के युवाओं के संपूर्ण मानसिक , शारीरिक व आत्मिक विकास के लिए अत्याधुनिक खेल मैदान अति आवश्यक है।जिससे युवा राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्ती भूमिका निभा सके।