अबतक इंडिया न्यूज 6 जुलाई । राजस्थान सरकार के कृषि एवं उद्योग श्रम राज्य मंत्री के के विश्नोई के नोखा आगमन पर नवली गेट पर भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रवक्ता नरेंद्र चौहान के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया । इस अवसर कार्यकर्ताओ से रूबरू हॉट हुए कहा कि मैं आप ही में से निकला हुआ कार्यकर्ता हूं ,मुझे कार्यकर्ताओं की पहचान है, कार्यकर्ता जब चाहे मेरे से आकर के मिल सकते हैं। आमजन के काम करवा सकते हैं, मैं आप लोगों के लिए हर समय तैयार हूँ । स्वागत करने वालों में भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रवक्ता नरेंद्र चौहान ,बद्री महाराज रोड़ा, करणी दान, राजकुमार चौहान सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहर । के के बिश्नोई एक धार्मिक कार्यक्रम में शिरकत करके नोखा से जोधपुर की ओर प्रस्थान कर रहे थे । इस दौरान नवली गेट पर कार्यकर्ताओं ने पार्टी का दुपट्टा पहना कर उनका स्वागत किया।