श्री रंगा धरणीधर पंचायती ट्रस्ट की बैठक आयोजित ,ट्रस्ट का तीन वर्षीय लेखा -जोखा प्रस्तुत ,29 को होगी निर्णायक बैठक
अबतक इंडिया न्यूज बीकानेर 1 जुलाई । रविवार शाम श्री रंगा धरणीधर पंचायती ट्रस्ट की बैठक ( semifinal meeting ) रत्नेश्वर राज रंगों की बगेची में रखी गयी। जिसका उद्देश्य समाज के रत्नेश्वर महादेव ग्रुप में ना बताकर सभा परिसर में बताया गया । हमेशा की तरह इस बार भी मंच संचालन का कार्य धर्मेन्द्र रंगा ( अधिवक्ता एवं ट्रस्ट के क़ानूनी सलाहकार) को सौंपा गया।
धर्मेद्र रंगा ने समाज के वरिष्ठ एवं ट्रस्ट के संरक्षक मंडल का स्वागत कर अभिभाषण आरंभ किया। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट की इस बैठक का उदेश्य ट्रस्ट का तीन वर्षीय सम्पूर्ण हिसाब-किताब देना है। मैं इसके लिए मंच पर श्री रंगा धरणीधर पंचायती ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष दाऊदयाल रंगा को आमंत्रित करता हूँ कि वें यहाँ आए ओर बोलकर हिसाब-किताब बताएँ।
कोषाध्यक्ष दाऊ दयाल रंगा ने ट्रस्ट का तीन साल का हिसाब-किताब 5G स्पीड से मात्र 3 मिनट में बता दिया।
इसके पश्चात् कहा कि किसी भी भाई-बंधु का हिसाब-किताब को लेकर कोई संशय अथवा सवाल है तो पूछ सकता है।
इस पर semifinal meeting ….keep silent रही।
इस बीच शिव कुमार रंगा ( पूर्व पार्षद भाजपा ) ने पहल करते हुए कहा कि हमारे समाज के वरिष्ठ समाजसेवी, रंगा धरणीधर पंचायती ट्रस्ट के संरक्षक गत दिनों मुख्यमंत्री,राजस्थान सरकार द्वारा मीसा बंदी गिरफ्तारी विषय पर सम्मानित हुएँ है तो क्यूँ ना! हम सभी “शेरे ” का सम्मान कर अपना सामाजिक दायित्व निभाए एवं ट्रस्ट की सेमीफाइनल मिटिंग में आएं सभी गुणीजन बंधाईयाँ देकर “शेरे ” का उत्साहवर्धन करें।
रंगा राजस्थानी राहुल ने कहा कि आज के इस आपाधापी के समय में सामाजिक संवाद अति-आवश्यक है। इन बैठकों के माध्यम से सामाजिक मेल-मिलाप बढ़ता है। जो सामाजिक बनाने में सदैव सहायक सिद्ध होता है। राहुल के इस उद्गार का सामाजिक भाई-बंधुओं ने करतलध्वनि से स्वागत किया ।
कुल मिलाकर निष्कर्ष ये निकला Semifinal meeting हर्षो-उल्लास से सरोबार रही। कुछ लोगो ने बद्री-नारायण रंगा को पुन: अध्यक्ष बनें ऐसी बधाईयाँ भी दी।
संस्थान ने बताया कि निर्णायक बैठक 29 July 2024 ( सोमवार ) को है। उस दिन श्री रंगा धरणीधर पंचायती ट्रस्ट का अध्यक्ष तय होगा। अध्यक्ष ने शोसल मीडिया प्लेटफार्म से भी आग्रह किया है कि समाज भाई-बंधु ज्यादा से ज्यादा संख्या में 29 July 2024 की निर्णायक बैठक में अवश्य आएं एवं जागरूक समाज के नागरिक होने का परिचय देवें।