एक्सप्रेस-वे पर हुआ बड़ा सड़क हादसा, डबल डेकर बस ने दूध कंटेनर में मारी टक्कर, 18 की मौत
अबतक इंडिया न्यूज 10 जुलाई । उत्तर प्रदेश के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बुधवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें सवारी बस और दूध के टैंकर के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई, जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई. यह हादसा उन्नाव जिले के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में हुआ है. बुधवार को करीब 05.15 बजे थाना बेहटा मुजावर क्षेत्रांतर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बिहार से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस ने पीछे से दूध से भरे टैेंकर में टक्कर मार दी, जिसमें 18 लोगों की मृत्यु हो गयी. घटना की सूचना पर थाना बेहटा मुजावर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर सभी घायलों को बाहर निकाल कर उपचार हेतु सीएचसी बांगरमऊ में भर्ती करवाया गया है एवं शवों को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.वहीं इस हादसे में 30 से ज्यादा लोग घायल हैं.
#WATCH | Unnao bus accident: Unnao SP Siddharth Shankar Meena says “A bus collided with a milk container on the Lucknow-Agra Expressway in which 18 people have lost their lives and 19 others are injured. The injured are getting treated in the District Hospital. 5 injured have… pic.twitter.com/D4P0pb9Ucg
— ANI (@ANI) July 10, 2024
मौके पर पुलिस अधीक्षक उन्नाव, क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ एवं अन्य थानों का पुलिस बल मौजूद है. 14 मृतकों की पहचान कर ली गई है. मृतकों में एक परिवार, जिसमें दो पुत्र और एक मां शामिल है. इसके अलावा एक मां और बेटी भी शामिल है.
मृतकों की पहचान
1. दिलशाद पुत्र अशफाक निवासी थाना मोदीपुरम जनपद मेरठ उम्र करीब 22 वर्ष
2. बीटू पुत्र राजेन्द्र निवासी थाना भादूर जनपद शिवहर, बिहार उम्र करीब 9 वर्ष
3. रजनीश पुत्र रामविलास निवासी जनपद सीवान, बिहार
4. लालबाबू दास पुत्र रामसूरज दास निवासी थाना हिरागा जनपद शिवहर, बिहार
5. रामप्रवेश कुमार निवासी उपरोक्त
6. भरत भूषण कुमार पुत्र लाल बहादुर दास निवासी उपरोक्त
7. बाबू दास पुत्र रामसूरज दास निवासी उपरोक्त
8. मो0 सद्दाम पुत्र पुत्र मो0 बशीर निवासी गमरोली थाना शिवहर, बिहार
9. नगमा पुत्री मो0 शहजाद निवासी भजनपुरा, दिल्ली
10. शबाना पत्नी मो0 शहजाद निवासी उपरोक्त
11. चाँदनी पत्नी मो0 शमशाद निवासी शिवोली, मुलहारी
12. मो0 शफीक पुत्र अब्दुल बसीर निवासी उपरोक्त
13. मुन्नी खातून पत्नी अब्दुल बसीक निवासी उपरोक्त
14. तौफीक आलम पुत्र अब्दुल बसीर निवासी उपरोक्त
अन्य 04 अज्ञात