अबतक इंडिया न्यूज 14 जुलाई । आज 14 जुलाई (July 2024) से इस माह के नए सप्ताह की शुरुआत होने वाली है. इस हफ्ते यानी 14 से 20 जुलाई तक कई बड़े ग्रहों का गोचर होगा. ग्रह-नक्षत्रों की चाल में बदलाव होने से ज्योतिष के अनुसार इसका प्रभाव सभी राशियों पर भी पड़ेगा.
आइये जानते हैं मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह और कन्या इन सभी 6 राशियों के लिए जुलाई का यह नया सप्ताह कैसा रहने वाला है. साथ ही ज्योतिषाचार्य से जानेंगे समस्याओं से बचने के लिए आपको राशि (Zodiac) अनुसार क्या उपाय करने चाहिए.
मेष राशि
मेष राशि वालों के लिए यह सप्ताह बेहद अच्छा है. इस सप्ताह आपको आय बढ़ाने के कई नए अवसर प्रप्त होंगे और आपकी सारी योजनाएं भी सफल होंगी. अगर आप नौकरीपेशा में हैं तो आपकी जिम्मेदारियां बढ़ सकती है. इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. जीवनसाथी के साथ अगर कोई अनबन चल रही है तो वह भी समाप्त हो जाएगी.
विद्यार्थियों को इस सप्ताह अपने वही पुराने रूटीन से बोरियत महसूस होगी. हालांकि इस सप्ताह के अगले दो दिनों में आपको कार्मिक जीवन में अच्छी बढ़त की स्थिति रहेगी. सेहत भी सुखद बनी हुई रहेगी, जिससे आप प्रसन्न रहेंगे.
उपाय – मछलियों को आटा डालें.
वृषभ राशि
इस सप्ताह आपके अटके हुए काम पूरे होंगे. धन कमाने के नए अवसर प्राप्त होंगे. अगर नौकरी की तलाश है तो इस सप्ताह यह पूरी नहीं होगी. हो सकता है कि कोई नकारात्मक समाचार मिले. ऐसा भी हो सकता है कि नौकरी पेशा लोगों को बिना मन के कुछ कार्य करना पड़े. सेहत में थोड़ी बहुत गड़बड़ी हो सकती है, मगर परेशान होने वाली कोई बात नहीं होगी.
वैवाहिक जीवन सुखद होगा. विद्यार्थियों को अच्छे अंक और टेस्ट में सफलता प्राप्त होगी. सप्ताह के आगे दो दिनों में आपको घर परिवार से सहयोग प्राप्त होता रहेगा. आपके सगे भाई बहनों के साथ परस्पर सामंजस्य बना हुआ रहेगा.
उपाय – गणेश जी को मोदक का भोग लगाएं.
मिथुन राशि
मिथुन राशि के लिए यह सप्ताह काफी अच्छा रहेगा.आपको धन कमाने के कई मौके मिलेंगे और सभी कार्य समय पर होंगे. हो सकता है विरोधी नुकसान पंहुचाने की कोशिश करें, मगर वह विफल रहेंगे. नौकरी पेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में उन्नती मिलेगी.
विद्यार्थियों को नया हुनर सीखने का मौका मिलेगा. इस हफ्ते सेहत भी दुरुस्त रहेगी. जीवनसाथी के साथ अच्छा वक्त बीतेगा. सप्ताह के आगे के दो दिनों में आपको बाहर के कामों को पूरा करने के लिए जाने की जरूरत रहेगी.
उपाय- हनुमान चालीसा का पाठ करें.
कर्क राशि
इस सप्ताह कर्क राशि वालों पर शनि की दृष्टि रहेगी. इसलिए किसी का बुरा करने का मत सोचें. हर कार्य में बहुत प्रयास करने पर ही सफलता मिलेगी. नौकरी पेशा में हैं तो हर जरूरी दस्तावेज को संभाल कर रखें. व्यापारी हैं तो किसी को भी उधार देने से बचें.
विद्यार्थियों का मन अध्ययन के अलावा अन्य बातों में लग सकता है. जीवनसाथी से तनाव होने की संभावनाएं हैं. आगे के दो दिनों मे आप उत्तम सेहत से युक्त रहेंगे. परिणामत: आपकी शारीरिक क्षमताएं और अच्छी रहेगी, जिससे आप आजीविका के कामों को पूरा करने में सक्षम रहेंगे.
उपाय–गणेश जी के दर्शन करें.
सिंह राशि
इस सप्ताह आप काम के दबाव से खुद को मुक्त महसूस करेंगे. साथ ही आपको आराम करने का भी अवसर प्राप्त होगा. नौकरी पेशा में हैं तो कार्यक्षेत्र में काम करने में अच्छा महसूस होगा. यदि कारोबारी हैं तो कार्य में तेजी आएगी. सेहत पर ध्यान दें, इस सप्ताह चोट लगने का डर है.
विद्यार्थियों का समय इस सप्ताह उल्टे-सीधे कामों में ही नष्ट होगा. वैवाहिक जीवन मधुर रहेगा. बाहर के कामों के चलते आपको भाग-दौड़ का लगातार दबाव बना रहेगा. इस दौरान धन व्यय करने की जरूरत रहेगी. पत्नी के साथ किसी बात में अचानक ही तनाव की स्थिति रहेगी.
उपाय-भगवान शिव के दर्शन करें.
कन्या राशि
अगर आप बहुत समय से रोजगार की तलाश में हैं तो इस सप्ताह सारी बाधाएं दूर हो जाएंगी. कारोबारी अपने कार्य में बहुत अधिक व्यस्त रहेंगे. इस सप्ताह जो भी योजना बना रहे हैं वह सभी सफल हो जाएंगी. साथ ही आपको धार्मिक कार्यक्रमों में सम्मिलित होने का मौका भी मिलेगा. वैवाहिक संबंध मधुर रहेंगे. विद्यार्थियों का कक्षा में प्रदर्शन अच्छा रहेगा. इस दौरान सेहत की समस्याओं से भी आपको दो चार होना पड़ सकता है. उपचार लेने की जरूरत बनी रहेगी.
उपाय-पक्षियों को दाना डालें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि AbTak India News.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.