मां–बाप ने लावारिस छोड़ा ,भाई ने दो लाख में बेचा ,दरिंदों ने जुल्म की हदे तोड़ दी
अबतक इंडिया न्यूज 19 जुलाई । राजधानी के मुरलीपुरा थाना इलाके में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां मां-बाप ने अपनी एक 11 साल की मासूम को लावारिस छोड़ दिया. मां–बाप द्वारा लावारिस छोड़े जाने के बाद मासूम अपनी बुआ के पास रहने लगी लेकिन बुआ ने उसको पनाह देने की बजाय उसका सौदा कर डाला.
सगी बुआ ने ही 11 साल की मासूम भतीजी को चरखी दादरी के पिता–पुत्र को 2 लाख रुपए में बेच डाला. हरियाणा ले जाकर युवक ने नाबालिग को हवस का शिकार बनाया. इससे महज 12 साल की उम्र में मासूम ने एक बेटे और 14 साल की उम्र में एक बेटी को जन्म दिया. 2 साल से आरोपियों के टॉर्चर सह रही पीड़िता किसी तरह जयपुर पहुंची और डीसीपी वेस्ट अमित कुमार बुडानिया से मिलकर आपबीती बताई. तब त्वरित कार्रवाई करते हुए मुरलीपुरा थाना पुलिस ने पोक्सो, मानव तस्करी और दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया. महज 3 दिनों के भीतर पंजाब और हरियाणा भेजी गई पुलिस टीम ने आरोपी बाप–बेटे को पकड़ लिया और जयपुर लाकर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया. वहीं मासूम का सौदा करने वाली उसकी बुआ को भी पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया.
डीसीपी वेस्ट अमित कुमार बुडानिया ने बताया कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रकरण में शीघ्र कार्रवाई करते हुए आरोपी संदीप यादव और उसके पिता सतवीर यादव को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी हरियाणा में चरखी दादरी के रहने वाले हैं. वहीं 14 वर्षीया पीड़िता के माता–पिता मुरलीपुरा इलाके में किराए से रहते थे. जब बालिका की उम्र 11 साल थी तब घरेलू कलह की वजह से माता–पिता दोनों एक दूसरे से अलग हो गए. जिसके बाद बुआ परवरिश के बहाने बच्ची को अपने साथ ले गई. इसके बाद सगी बुआ ने चरखी दादरी हरियाणा के संदीप यादव से 2 लाख रुपए में बालिका का सौदा कर बेच दिया. इसके बाद संदीप और उसका पिता सतवीर यादव बच्ची को चरखी दादरी हरियाणा ले गए.
11 साल की मासूम को खरीद कर जयपुर से हरियाणा लाने के बाद आरोपियों ने मासूम के फर्जी आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज तैयार करवाए. जिसमें मासूम की उम्र 24 वर्ष लिखवाई गई. हरियाणा में संदीप यादव ने मासूम बच्ची से कम उम्र में ही शादी कर हवस का शिकार बनाया. इस वजह से पीड़िता ने 12 साल की उम्र में एक बेटे को जन्म दिया. इसके बाद 14 साल की उम्र में एक बच्ची को जन्म दिया. आरोपियों के द्वारा किए जा रहे टॉर्चर से परेशान होकर हाल ही में पीड़िता 2 माह की बच्ची को लेकर हरियाणा से भागकर जयपुर आ गई. लेकिन उसका 2 साल का बेटा आरोपियों के कब्जे में ही रह गया.
मामला डीसीपी अमित कुमार तक पहुंचा तब तत्काल केस दर्ज कर मुरलीपुरा थानाप्रभारी सुनील और हैड कांस्टेबल करणवीर सिंह की 2 टीमों को आरोपियों की तलाश में रवाना किया गया. पुलिस टीम ने महज दो दिनों में अंबाला की सीमेंट फैक्ट्री में काम करने वाले संदीप यादव और हरियाणा में चरखी दादरी से उसके पिता सतवीर यादव को धर दबोचा. इसके साथ ही 11 साल की उम्र में मासूम का सौदा करने वाली उसकी बुआ को भी गिरफ्तार कर लिया गया.
फिलहाल प्रकरण में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं अनुसंधान में जिन लोगों की भूमिका उजागर होगी उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा. वहीं पीड़िता और उसके दोनों बच्चों को CWC के समक्ष पेश कर चाइल्ड होम में भेजा गया है. वहीं इस पूरे प्रकरण में पुलिस की कार्रवाई जारी है.