Breaking newsकानूनराजस्थानराज्यलोकल न्यूज़
आदतन शराबी का रोही में मिला शव,देशनोक थाने में हुई मर्ग दर्ज
अबतक इंडिया न्यूज 17 जुलाई देशनोक । देशनोक पुलिस थाना क्षेत्र के गांव लालमदेसर मगरा में बुधवार को गांव की रोही में एक पुरुष का शव मिलने से एकबारगी हड़कंप मच गया ।सूचना पर देशनोक थाने की एसएचओ सुमन शेखावत मय जाप्ता मौके पर पहुंची।देशनोक पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर देशनोक सीएचसी ले लाए।देशनोक सीएचसी में मृतक मुन्नीराम उम्र 38 वर्ष के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया।मृतक के भाई बाबूलाल की रिपोर्ट पर देशनोक पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की है।दर्ज मर्ग के अनुसार मृतक आदतन शराबी था।पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा ।