पीएम श्री करणी राउमावि देशनोक में हरित पाठशाला व सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित
अबतक इंडिया न्यूज 5 जुलाई देशनोक । शुक्रवार को पीएम श्री करणी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देशनोक में राज्य सरकार के निर्देशानुसार हरित पाठशाला कार्यक्रम के तहत सघन वृक्षारोपण किया गया और राज्य सरकार के निर्देशानुसार विद्यालय में निशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण समारोह आयोजित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक अंशुमान सिंह द्वारा मनोनीत विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति के सदस्य माधोदान देपावत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि नगर पालिका देशनोक एवं रमेश कुमार शर्मा पार्षद नगर पालिका देशनोक रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था प्रधान शक्ति प्रसन्न बीठू ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। अतिथिगण का पारंपरिक तरीके से सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में राज्य सरकार के निर्देशानुसार निशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण समारोह में अतिथियों और प्रधानाचार्य द्वारा छात्रों को पुस्तकों का वितरण किया गया। तत्पश्चात राज्य सरकार के निर्देशानुसार विद्यालय में सघन वृक्षारोपण किया गया जिसमें मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, संस्था प्रधान ,समस्त स्टाफ गण एवं छात्रों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया तथा वृक्ष लगाए। शाला में अमावस्या होने के कारण विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति की मासिक बैठक भी आयोजित की गई।
जिसकी अध्यक्षता संस्था प्रधान शक्ति प्रसन्न बीठू ने की । आगंतुक एसडीएमसी सदस्यों का पारंपरिक तरीके से सम्मान किया गया।प्रधानाचार्य शक्ति प्रसन्न बीठू ने बताया कि विद्यालय का चयन पीएम श्री योजना में होने के कारण आने वाले समय में सरकार द्वारा विद्यालय का भौतिकोन्नयन किया जाएगा। अंत में संस्था प्रधान ने सभी अतिथिगण का धन्यवाद ज्ञापित किया।इस अवसर पर शाला के व्याख्याता मोहन दान, गणपति सोनी, श्रीमती चंद्रकांता सुडिया सहित समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।