Breaking newsटॉप न्यूज़बजटयुवाराजनीतिराजस्थानराज्य

FM दीया कुमारी ने पेश किया पहला पूर्ण बजट, जानिए राजस्थान बजट की बड़ी घोषणाएं

अबतक इंडिया न्यूज 10 जुलाई । राजस्थान विधानसभा में वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बजट पेश किया. सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई. कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित की गई. वित्त मंत्री दीया कुमारी ने पहला पूर्ण बजट पेश किया. भजनलाल सरकार का पहला पूर्ण बजट पेश किया. 2 घंटे 50 मिनट का दीया कुमारी का बजट भाषण रहा.

चिकित्सा विभाग को लेकर बड़ी घोषणाएं:
-मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना का दायरा बढ़ाया गया, योजना में बच्चों के लिए पीडियाटिक पैकेज जोड़ने की घोषणा की गई.
-RUHS में ट्रोमा सेन्टर बनाने की घोषणा की गई. पिछले दिनों की सीएम ने अस्पताल का दौरा किया था. इस दौरान अस्पताल में सुविधाओं के विस्तार के निर्देश दिए थे.
-हेल्थ सेक्टर को बजट में 8.26 फीसदी हिस्सा
-वित्त मंत्री दीया कुमारी ने कहा कि स्वास्थ्य हमारी प्राथमिकता है.
-चिकित्सा क्षेत्र के लिए 27660 करोड़ रुपए का प्रावधान
-कुल बजट को देखे तो 8.26 फीसदी हेल्थ सेक्टर की हिस्सेदारी
-वित्त मंत्री ने कहा कि चिकित्सा संस्थानों को मजबूती देना जरूरी है.
-इसके तहत 1500 चिकित्सक और 4000 नर्सिंग के नए पद सृजित होंगे.
-प्रदेश में राजस्थान हेल्थ डिजिटल मिशन शुरू होगा.
-PHC से लेकर बड़े अस्पताल कनेक्ट होंगे.
-मरीजों का ई-हेल्थ रिकॉर्ड का संधारण किया जाएगा.
-राजस्थान डिजिटल हेल्थ मिशन शुरू किए जाने की घोषणा
-हर विधानसभा क्षेत्र में आयुष्मान सामुदायिक चिकित्सा केंद्र स्थापित किए जाएंगे.  -प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक-एक आयुष्मान मॉडल सीएचसी स्थापित की जाएगी.
-1500 चिकित्सक और 4000 नर्सिंग स्टाफ की भर्ती की घोषणा
-निष्क्रिय पड़े 10 ट्रोमा सेंटर को नए उपकरण दिए जाएंगे.

आंगनबाड़ी के लिए बड़ी घोषणाएं:
-अब आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को मिलेगा दूध
-सरकार का आंगनबाड़ी केंद्रों पर सप्ताह में 3 दिन दूध देने की घोषणा
-आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषाहार बनाने के लिए दिए जाएंगे गैस कनेक्शन
-हर पंचायत मुख्यालय पर गए आंगनबाड़ी केंद्र खोलने की भी घोषणा
-आंगनबाड़ी केंद्र पर सप्ताह में 3 दिन दूध उपलब्ध करवाएगी सरकार
-प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 5-5 नए आंगनबाड़ी केंद्र खोले जाएंगे
-आंगनबाड़ी केंद्र में भोजन के लिए गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाएगी सरकार
-पहले चरण में 2000 आंगनबाड़ी केंद्रों को दिया जाएगा गैस सिलेंडर

शिक्षा और युवाओं के लिए सौगात:
-विद्यालयों और महाविद्यालयों में बिजनेस इनोवेशन अभियान की होगी शुरुआत
-युवा नीति 2024 लाने की घोषणा
-5 वर्षों में 4 लाख भर्तियों का एलान
-स्कूली शिक्षा में नवीन विषयों की होगी शुरुआत
-1 साल में 1 लाख पदों पर भर्तियों की घोषणा
-स्कूलों में इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर बनाने के लिए किया जाएगा काम
-750 विद्यालयों के भवनों की मरम्मत के लिए 100 करोड़
-छात्रावास में छात्र-छात्राओं को मैस भत्ता ₹3000 किए जाने की घोषणा
-विद्यार्थियों को आवासीय व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए दिया जाएगा बजट
-विश्वविद्यालय में कुलपति की जगह अब कुलगुरु की होगी पदवी
-50 नए प्राथमिक विद्यालय खोले जाने की घोषणा
-नए स्कूल भवनों का किया जाएगा निर्माण
-युवाओं के लिए ABGC पॉलिसी लाने की घोषणा
-5 वर्षों में इस पॉलिसी के जरिए दिए जाएगे 50 हजार रोजगार
-ज्योतिष एवं वास्तु विज्ञान के अध्ययन के लिए जयपुर में शुरू किया जाएगा केंद्र
-10 करोड़ की लागत से जयपुर में केंद्र शुरू किया जाएगा
-संस्कृत विद्यालय के भवन निर्माण के लिए 50 करोड़ रुपए होंगे खर्च
-बजट में वित्त मंत्री दीया कुमारी का बड़ा एलान
-‘रोडवेज में होंगी नई भर्तियां’
-रोडवेज में 1650 पदों पर भर्ती करने का एलान

सड़क परिवहन के लिए अहम घोषणाएं:
-फ्लाईओवर-ब्रिज आदि के लिए 9 हजार करोड़ रुपए की घोषणा
-स्टेट हाईवे, सड़कों के साथ बाइपास, फ्लाईओवर, एलिवेटेड रोड,
-हाई लेवल ब्रिज के निर्माण व रिपेयर के लिए 9 हजार रु.की घोषणा
-हर विधानसभा क्षेत्र में 5 करोड़ की सड़कें
-3 करोड़ के अन्य विकास कार्य की स्वीकृति जारी की गई
-53000 किमी सड़क के निर्माण के लिए 60,000 करोड़ का बजट
-प्रदेश में 2750 किलोमीटर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे बनाया जाना प्रस्तावित
-20 करोड़ की लागत की डीपीआर तैयार की जा रही

बजट में राजस्थान औद्योगिक विकास के लिए घोषणाएं:
-राजस्थान अभी लेखागार का होगा डिजिटाइजेशन
-एक्सपोर्ट प्रमोशन पॉलिसी लाई जाएगी
-टैक्सटाइल पॉलिसी और राजस्थान वेयर हाउसिंग पॉलिसी की भी बजट में घोषणा
-इस साल राजस्थान इन्वेस्टमेंट कॉन्क्लेव आयोजित होगा
-सरकार शहर में को-वर्किंग स्पेस भी तैयार करवाएगी
-साथ ही प्रदेश में डिफेंस मैन्युफेक्चरिंग हब की स्थापना की जाएगी
-200 करोड़ से जयपुर में अमृत ग्लोबल टेक्नोलॉजी सेंटर की स्थापना की जाएगी
-साथ ही डेटा सेंटर पॉलिसी भी लाई जाएगी
-विभिन्न स्थानों पर औद्योगिक पार्क,स्टोर मंडियों की स्थापना की जाएगी

मंदिरों के लिए घोषणाएं:
-खाटू श्याम के लिए 100 करोड़ रुपए की घोषणा
-अयोध्या और काशी की तर्ज पर खाटू श्याम कॉरिडोर
-100 करोड़ रुपए की राशि खर्च करने का एलान
-600 मंदिरों में त्योहारों पर साज-सज्जा की जाएगी
-इस पर 13 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे
-मंदिरों का जीर्णोद्धार कराया जाएगा

जल के लिए बजट में बड़ी घोषणाएं:
-ERCP के पहले चरण का काम शुरू हो चुका है
-राजस्थान में 6 नई पेयजल परियोजनाओं की हुई घोषणा
-25 लाख घरों में नल से जल का लक्ष्य”
-किसानों को 2 हजार रुपए सम्मान निधि शुरू की”
-पेयजल के लिए 5000 करोड़ की योजना”
-हर विधानसभा क्षेत्र में 20 हैंडपंप लगेंगे

ऊर्जा क्षेत्र के लिए बड़ी घोषणाएं:
-स्मार्ट मीटर से हाईटैक होंगे बिजली उपभोक्ताओं
-बजट से ऊर्जा क्षेत्र को सौगात
-वित्त मंत्री दीया कुमारी ने ऊर्जा क्षेत्र को लेकर की घोषणा
-प्रदेशभर में 25 लाख स्मार्ट मीटर लगाने की घोषणा
-केन्द्र की RDSS योजना के तहत लगाएं जाएंगे मीटर
-ऊर्जा का बैकअप प्लान काफी जरूरी
-इसको देखते हुए ऊर्जा भण्डारण के लिए बनाई जाएगी नीति
-अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा देना जरूरी
-ऐसे में सभी सरकारी कार्यालयों को सौर ऊर्जा जोड़ा जाएगा
-रिवेम्प स्कीम के तहत चरणबद्ध तरीके से होगा ये काम
-765 केवी क्षमता के बनेंगे 6 नए GSS
-इसके अलावा अन्य जगहों पर भी ग्रिड सब स्टेशनों की घोषणा
-प्रदेश में बिजली से महरूम 2.08 लाख घरों को जारी होंगे कनेक्शन
-राजस्थान में इस साल एक लाख 45 हजार कृषि बिजली कनेक्शन होंगे जारी
-31 मार्च, 2024 तक पेंडिंग चल रहे सभी आवेदनों पर जारी होंगे कनेक्शन
-राजस्थान में किसानों को ऑन डिमांड जारी हो सकेंगे बिजली कनेक्शन

कानून एवं व्यवस्था को लेकर बजट घोषणाएं:
-राजस्थान में महिलाओं और बच्चियों से छेड़छाड़ रोकने के लिए घोषणा
-निर्भया स्क्वाड की 500 बालिका पेट्रोलिंग यूनिट के गठन की घोषणा
-जयपुर, जोधपुर और कोटा सहित 1 लाख से ज्यादा आबादी वाले क्षेत्रों में ट्रैफिक पुलिस में 1500 ट्रैफिक वॉलंटियर की घोषणा
-पुलिस मोबिलिटी के लिए 750 मोटरसाइकिल और 500 हल्के वाहन उपलब्ध कराए जाएंगे
-नए कानून के हिसाब से जरूरी IT उपकरण उपलब्ध कराने के लिए 50 करोड़ के बजट का प्रावधान
-फोरेंसिक सिस्टम को मजबूत करने के लिए कोटा, बीकानेर और भरतपुर में रसायन खण्ड की स्थापना
-राजस्थान की जेलों में कैदियों स्किल अपग्रेड के लिए 25 करोड़ के बजट की घोषणा

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!