Breaking newsदेशयुवाराजस्थानशिक्षा
यश व उन्नति ने बढ़ाया देशनोक का “यश” ,बधाई देने वालों का लगा तांता
अबतक इंडिया न्यूज देशनोक 11 जुलाई । आज ICAI द्वारा घोषित रिजल्ट में देशनोक के यश सारड़ा व उन्नति सारड़ा CA फाइनल में उतीर्ण हो कर देशनोक व अपने परिवार का नाम रोशन किया है। यश असम प्रवासी देशनोक के पारस सारड़ा के पुत्र है जबकि उन्नति शांतु सारड़ा की पुत्री है।ICAI बीकानेर इकाई के पूर्व अध्यक्ष सीए निर्मल कुमार सारड़ा ,सीए अनिल कुमार सारड़ा व सीए श्याम सुंदर मूंधड़ा ने यश व उन्नति को बधाई दे कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।