Breaking newsटॉप न्यूज़पर्यावरणराजस्थानलोकल न्यूज़
श्री करणी गौशाला का पर्यावरण सुरक्षा अभियान, 28 को करेंगे वृक्षारोपण ,आप भी बन सकते है सहभागी

अबतक इंडिया न्यूज देशनोक 26 जुलाई । जगत जननी मां करणी के पावन धरा पर मां करणी द्वारा पूरे विश्व के लिए पर्यावरण सुरक्षा हेतु दिए गए जनकल्याणकारी संदेश को जन जन तक पहुंचाने के लिए श्री करणी गौशाला देशनोक द्वारा 28 जुलाई को पर्यावरण सुरक्षा अभियान चलाया जाएगा। गौशाला मंत्री कैलाश दान ने अभियान की जानकारी देते हुए बताया की परिक्रमा सेवा मार्ग पर स्थित श्री करणी गौशाला के खेत में यह वृक्षारोपण अभियान चलाया जाएगा । श्री करणी माता मंदिर देशनोक के शास्त्रोक्त आचार्य नरेंद्र कुमार मिश्र के सानिध्य में इस अभियान का शुभारंभ किया जाएगा । मंत्री कैलाश दान में सभी गो प्रेमी पर्यावरण प्रेमीयों से इस पुनीत कार्य में सहभागी बनने की अपील की है।