अबतक इंडिया न्यूज 2 जुलाई । सोमवार को देशनोक पालिका के वार्ड नंबर 4 में हुए उपचुनाव के परिणाम आने के बाद चुनावी रंजिश का मामला सामने आया है। देशनोक एसएचओ सुमन शेखावत ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि वार्ड नंबर 4 के पड़ोसी वार्ड नंबर 24 निवासी प्रेम रतन नाई ने चुनावी रंजिश में मारपीट करने के आरोप में पांच नामजद व चार- पांच अन्य के खिलाफ देशनोक थाने में मामला दर्ज कराया है।

दर्ज रिपोर्ट के अनुसार परिवादी प्रेम रतन 1 जुलाई को रात्रि 9:00 बजे वार्ड नंबर 4 में स्थित पीपल गट्टे के पास खड़ा था तभी शिवदान चारण ने मुझे ललकारते हुए कहा कि चुनाव तो तुम हार गए हमें उलाहना क्यों देते हो , फिर गाली गलौज देते हुए कॉलर पड़कर धक्का -मुक्की कर मारपीट शुरू कर दी । वार्ड में मौजूद लोगों ने बीच बचाव कर छुड़ाया। फिर परिवादी प्रेम रतन अपने घर चला गया और दरवाजा बंद कर लिया । प्रेम रतन को घबराया हुआ देखकर पत्नी ,पुत्र व भाई ने हाल-चाल जानने की कोशिश की तभी हाथ में पाइप लेकर शिवदान ,किशन दान ,गोपाल दान, बहादुर सिंह व मालदान सहित चार -पांच अन्य जान से मारने की नीयत से घर की दीवार फांदकर घर में घुस आए व मारपीट शुरू कर दी । बीच बचाव करने आई मेरी पत्नी का ओढ़णा छीन लिया व धक्का दे दिया । शोर शराबा सुनकर मोहल्ले वासियों ने आकर पर हमें छुड़ाया । आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई । मौके पर पहुंची पुलिस ने शिवदान ,किशन दान ,गोपाल दान व बहादुर को मौके पर ही दबोच लिया । बाकी हमलावर मौके से फरार हो गए । प्रेम रतन की रिपोर्ट पर देशनोक पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 126 (2) , 115 (2), 74 ,331 (6), 189(2) में मामला दर्ज कर अनुसंधान उप सहायक निरीक्षक हनुमत सिंह को सौंपा गया है।