अबतक इंडिया न्यूज 3 जुलाई । विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन ही हंगामा. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने उठाया व्यवस्था का प्रश्न. कहा – सत्र के पहले दिन होना चाहिए राज्यपाल का अभिभाषण. संविधान के अनुच्छेद का किया जिक्र. हालांकि अनुच्छेद की जगह ‘संविधान की धारा’ बोल गए टीकाराम जूली. सरकार की तरफ से संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल बोले. पहले सत्र के पहले दिन होता है राज्यपाल का अभिभाषण. वर्तमान सत्र विधानसभा का दूसरा सत्र. ऐसे में अभी नहीं अभिभाषण की जरूरत. अध्यक्ष ने दी आसन से व्यवस्था. अध्यक्ष की व्यवस्था के बाद भी विपक्ष करता रहा हंगामा. अध्यक्ष बोले – आप हंगामा करके मीडिया में दिख सकते हैं. लेकिन यह सदन की परंपराओं के खिलाफ.
विधानसभा की बैठक कल सुबह 11 बजे तक स्थगित.
विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन ही हंगामा होने के कारण विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने गुरुवार सुबह 11 बजे तक के लिए विधानसभा की बैठक स्थगित कर दी ।
क्या-क्या हुआ-
1 . विधानसभा में अभिनंदन प्रस्ताव. ओम बिरला का अभिनंदन प्रस्ताव. लगातार दूसरी बार लोकसभा स्पीकर बनने पर अभिनंदन. हालांकि इस दौरान सदन में विपक्ष करता रहा नारेबाजी.
सरकार पर लगाए संविधान की उपेक्षा के आरोप.
2 . B.A.P धरियावद विधायक थावरचंद डामोर पहुंचे विधानसभा. मीडिया से हुए रूबरू. कहा – नौजवानों के मुद्दो को लेकर हमलावर रहूंगा. बेरोजगारों का मुद्दा हम विधानसभा में उठाएंगे. कांग्रेस की सरकार में बेरोजगारों को संविदा पर लगाया गया था अभी उन्हें हटा दिया गया है. कई वर्षों से नौजवानों की छात्रवृत्ति नहीं आई है. किसानों को अपना हक नहीं मिल पाया है. आज सत्र पूर्ण रूप से चलने वाला नहीं है नए सदस्य आए हैं उनकी शपथ भी आज होने वाली है. हम प्रकृति के पूजक हैं. हम एक बाप की संतान है, डीएनए टेस्ट करवाने को तैयार।
3. कांग्रेस विधायक अर्जुन बामनिया विधानसभा के बाहर मीडिया से हुए रूबरू. कहा – आज से सरकार का बजट सत्र है. बजट सत्र को लेकर जनता में आशाएं हैं. देखते है पिछली गहलोत सरकार की योजनाओं को यथावत रखा जाएगा या फिर अहित करेंगे. हम विपक्ष के नाते सरकार के 6 महीने की नाकामियां और पिछली सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं को लेकर जनहित में सारे मुद्दे उठाएंगे. मैं ट्राईबल बेल्ट से आता हूं चौथी बार विधायक हूं. ट्राइबल हूं शिक्षा मंत्री ने ट्राइबल को डीएनए टेस्ट के लिए कहा है हम सदन में हमारा डीएनए टेस्ट करवाएंगे हमारा डीएनए टेस्ट करवा लीजिए हम किस रूप में हैं उसका जवाब मिल जाएगा. सरकार की नाकामियों को उजागर करेंगे. सरकार की ओर से चलाई जा रही नीतियों उसका भी विरोध होगा.
4 . चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या पहुंचे विधानसभा. मीडिया से हुए रूबरू. कहा – भारतीय जनता पार्टी की सरकार को समर्थन दिया है. क्षेत्र के विकास को लेकर हम सरकार के साथ लगे हैं. हमारे क्षेत्र में जितना भी विकास का काम है हम सरकार से करवाएंगे. विपक्ष उनका काम कर रहा है सरकार अपना काम कर रही है. आचार संहिता के कारण सरकार काम नहीं कर पाई. आने वाले दिनों में सरकार अच्छा काम करेगी.