Breaking newsराजस्थानराज्य
नोखा वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट का DM वृष्णि ने किया निरीक्षण,गुणवत्ता को लेकर दिए दिशा -निर्देश

अबतक इंडिया न्यूज 20 जुलाई देशनोक । देशनोक में चल रहे नोखा वॉटर सप्लाई प्रोजेक्ट 800 MM M.S. पाइप लाइन (देशनोक से भामटसर)का कार्य चल रहा है .आज बीकानेर जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने निरीक्षण कर कार्य की गुणवता को परखा व कार्य को जल्दी पूरा करने के लिए निर्देश दिए ।
इस दौरान जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग से अधिशाषी अभियंता नफीस खान,सहायक अभियंता महेश घुँघरवाल ,रमेश चौधरी, ओम इंफ्रा लिमिटेड के जनरल मैनेजर शुभारंजन भट्टाचार्य, हासिफ मुसरफ, कन्स्ट्रक्शन मैनेजर विनोद शर्मा , सहायक इंजीनियर देवेन्द्र देपावत,अभिनय श्रीवास्तव, मौजूद रहे हैं।