कानूनक्राइमटॉप न्यूज़राजस्थान

बीएलएस प्लांट चोरी प्रकरण में देशनोक पुलिस का बड़ा खुलासा ,प्लांट का चौकीदार ही निकला चोर ,5 घण्टे में गिरफ्तार,10 लाख रुपए का चोरी का सामान बरामद

अबतक इंडिया न्यूज देशनोक 22 जुलाई । बीएलएस प्लांट में चोरी प्रकरण में अनुसंधान अधिकारी देशनोक एसएचओ सुमन शेखावत ने तत्परता दिखाते हुए प्रकरण दर्ज के महज 5 घंटो में आरोपी चोर को धर दबोचा।
  दबोचे गए आरोपी चोर पृथ्वीराम उर्फ पृथ्वीराज जाट निवासी पलाना ने पुलिस अनुसंधान में सारे राज उगल दिए।देशनोक एसएचओ सुमन शेखावत के नेतृत्व देशनोक पुलिस ने चोरी का सामान जब्त कर लिया।आरोपी चोर से जब्त किए गए समान की कीमत लगभग दस लाख रुपए बताई जा रही है।साथ ही चोरी में इस्तेमाल की गई पिकअप गाड़ी भी पुलिस द्वारा जब्त की गई है।सोमवार को आरोपी चोर को न्यायालय में पेश किया गया।
क्या है पूरा मामला
19 जुलाई 2024 को पलाना निवासी पप्पूराम जाट की शिकायत पर देशनोक थाने में चोरी का मामला दर्ज किया गया।दर्ज मामले के अनुसार पलाना निवासी बजरंग सियाग बीएलएस नाम से फर्म चलाता है।बजरंग रिलायंस कंपनी में ठेकेदारी का काम करता है।पलाना में मैन रोड़ पर बजरंग का एक बड़ा है जहां पर वो अपना सामान रखता है।रात्रि के समय रखवाली के लिए एक चौकीदार है।शिकायतकर्ता पप्पू राम बाड़े की देखरेख करता है। चौकीदार ने ही 18 जुलाई को बाड़े से पिकअप गाड़ी संख्या RJ 07 GD7218 के जरिए बाड़े में रखा सामान जमीन में पाइप डालने वाली मशीन की रॉड,रिलायंस चेम्बर,रिलायंस सेंटरिंग,रिलायंस पाइप,सेंटरिंग फरम,सरिया,बचा हुआ माल व नट बोल्ट आदि पार कर ले गया।
इनकी रही विशेष भूमिका
    दस लाख की चोरी  प्रकरण में एसएचओ सुमन शेखावत,एएसआई हनुमंत सिंह,कांस्टेबल ओमप्रकाश, खुमाणा राम,श्रवण कुमार,दिनेश कुमार व मुनीराम की विशेष भूमिका रही ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!