
अबतक इंडिया न्यूज ब्रेकिंग 29 जुलाई ।
बीकानेर के खाजूवाला से बड़ी खबर
व्हाट्सएप ग्रुप पर हथियारों का सौदा,पुलिस को खुला चैलेंज,
सोशल मीडिया पर हो रही हथियारों की डील,
खाजूवाला इलाके में हो रही हथियारों का हो रहा है सौदा,
पिस्टल, सिक्सर, रिवाल्वर और माउजर की हो रही डील,
देशी कट्टा और राइफल की भी हो रही डील,
हथियारों के साथ दे रखे हैं मोबाइल नंबर,
इन नंबरों पर कॉल करके मंगवाया जा सकता है हथियार,
अंतर्राष्ट्रीय नंबर भी जुड़े हुए हैं सोशल मीडिया के ग्रुप में,
खाजूवाला पुलिस कर रही है मामले की जांच,
हालांकि अभी तक पुलिस ने नहीं की है कोई कार्रवाई।