Breaking newsटॉप न्यूज़राजनीतिराजस्थान
पार्षद चारण ने की पूर्व मंत्री भाटी से मुलाकात, बताई देशनोक की प्रमुख समस्याएं
अबतक इंडिया न्यूज बीकानेर 17 जुलाई । भाजपा पार्षद चण्डी दान चारण ने पूर्व सिंचाई मंत्री देवीसिंह भाटी से मुलाकात कर देशनोक कस्बे की प्रमुख समस्याओं से अवगत करवाया।चारण ने कस्बे की तीन वर्षों से लंबित प्रमुख मार्ग पर सीवर लाइन व सड़क निर्माण की मांग प्रमुखता से रखी।इस निर्माण को लेकर जिला स्तरीय तकनीकी समिति द्वारा पेश की गई उच्च स्तरीय तकनीकी रिपोर्ट के अनुसार निर्माण करवाने का आग्रह किया।साथ ही पार्षद चारण ने देशनोक सीएचसी से राष्ट्रीय राजमार्ग को जोड़ने वाली प्रमुख सीसी सड़क को उच्च गुणवत्तापूर्ण मानकों के अनुसार निर्माण का करवाने का आग्रह किया।गौरतलब है कि एक वर्ष पूर्व देशनोक पालिका प्रशासन ने कस्बे की सबसे मजबूत इस सड़क को बिना किसी कार्य योजना के खोद कर छोड़ दिया।
पार्षद चारण ने पिछली कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में प्रशासन शहरों के संग अभियान के दौरान आंकड़ो की होड़ में देशनोक पालिका द्वारा ताबड़तोड़ जारी किए गए सभी पट्टो की उच्च स्तरीय समिति से विभागीय जांच की मांग की।पालिका मुखिया पर वोट बैंक की आड़ में ओरण भूमि में पट्टे जारी करने का आरोप कईबार लग चुका है।
देशनोक राजकीय महाविद्यालय के नामकरण को लेकर पार्षद चारण ने पूर्व मंत्री भाटी से आग्रह किया कि स्थानीय जन भावना के अनुरूप महाविद्यालय का नाम करणी माता के नाम से किया जाए।
पार्षद चारण की सभी मांगो पर पूर्व मंत्री भाटी ने आश्वस्त किया।