चिकित्साटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सीएम ने संत श्री दुलाराम कुलरिया राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया लोकार्पण

अबतक इंडिया न्यूज बीकानेर 29 जुलाई ।रविवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने  बीकानेर के मूलवास-सिलवा में संत श्री दुलाराम कुलरिया राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र  का  लोकार्पण किया ।
सीएम  शर्मा रविवार को बीकानेर के मूलवास-सिलवा में संत श्री दुलाराम कुलरिया राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सामाजिक सरोकार के तहत कुलरिया परिवार की ओर से निर्मित करवाया गया यह प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्थानीय क्षेत्र और आमजन के लिए उपयोगी सिद्ध होगा। संत श्री दुलाराम ने गौ सेवा एवं समाज सेवा को अपने जीवन का मंत्र बनाकर करूणा और परोपकार की भावना को जगाया। उनकी स्मृति में यह पीएचसी उनके आदर्शों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि और कार्यों का सार्थक सम्मान है। उन्होंने कहा कि पीएचसी को सीएचसी बनाने के सामाजिक सरोकार के कार्य में सरकार भी पूर्ण सहभागिता निभायेगी।मुख्यमंत्री  भजनलाल शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार जन-जन तक मूलभूत चिकित्सा सेवाओं को पहुंचाने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि आमजन को घर के नजदीक ही गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ हो सकें, इसके लिए स्वास्थ्य ढांचे का विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण किया जा रहा है।

अपने सम्बोधन के दौरान सीएम केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत की गजेन्द्र सिंह खींवसर बोल गए । हालांकि सम्बोधन के दौरान ही सीएम को अहसास हो गया । सम्बोधन समापन पर केन्द्रीय मंत्री शेखावत के पहुंचे व दोनों हँसते हुए नजर आए ।

मुख्यमंत्री ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के लोकार्पण के पश्चात निःशुल्क दवा केन्द्र एवं वार्डों का अवलोकन कर परिसर में ही पौधारोपण किया तथा एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से भामाशाह कुलरिया परिवार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री   गजेन्द्र सिंह शेखावत, केन्द्रीय कानून एवं न्याय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)   अर्जुन राम मेघवाल, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री   गजेन्द्र सिंह खींवसर, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा, श्री विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष   रामगोपाल सुथार, विधायक  जेठानंद व्यास,   ताराचंद सारस्वत, डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, श्रीमती सुशीला डूडी, क्षेत्र प्रचारक   निंबाराम, साधु-संतों सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, संत श्री दुलाराम कुलरिया के परिजन एवं बड़ी संख्या आमजन मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!