
अबतक इंडिया न्यूज 22 जुलाई । केंद्र सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है, जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के कार्यक्रमों में सरकारी कर्मचारियों को शामिल होने के प्रतिबंध को हटा दिया है। यह प्रतिबंध लगभग 58 साल पुराना था।इस नए फैसले के बाद, अब सरकारी कर्मचारी RSS के कार्यक्रमों और शाखा में सक्रिय रूप से भाग ले सकेंगे। इस फैसले के पहले, सरकारी कर्मचारियों को RSS के किसी भी प्रकार के सामाजिक या धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल होने पर प्रतिबंध था।इस फैसले ने सियासी दलों के बीच जबरदस्त प्रतिक्रिया उत्पन्न की है। कांग्रेस ने इस फैसले का पुरजोर विरोध किया है और इसे बहुत ही बड़ी राजनीतिक घटना माना गया है। उनका मानना है कि इस फैसले से सरकारी संस्थानों के कर्मचारियों को राजनीतिक धाराओं में शामिल करने की कोशिश की जा रही है।
गौरतलब हैं कि लोकसभा चुनाव के दौरान RSS को लेकर भाजपा का बयान और चुनाव के बाद RSS का भाजपा पर पलटवार से रिश्तों मे आई तल्खी के बीच केंद्र सरकार का यह फैसला बड़े मायनों मे अहम साबित होगा । हालांकि राजनीतिक पंडितों का मानना हैं कि RSS व BJP एक ही सिक्के के दो पहलू हैं ।