Breaking newsबजटराजनीतिराजस्थानराज्य
बजट घोषणा क्रियान्वयन बैठक: 13 और 14 को अधिकारियों और कर्मचारियों को कार्यालयों में होना होगा उपस्थित
अबतक इंडिया न्यूज बीकानेर, 12 जुलाई। जिला प्रभारी सचिव द्वारा शनिवार तथा जिला प्रभारी मंत्री द्वारा रविवार को जिले की बजट घोषणाओं के क्रियान्वन के संबंध में महत्वपूर्ण बैठकों का आयोजन होगा। इसके मध्यनजर सभी विभागीय अधिकारियों और उनके अधीनस्थ कार्मिकों को 13 और 14 जुलाई को कार्यालय समय के दौरान अपने कार्यालय में उपस्थित रहने के लिए निर्देशित किया गया है। अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन डॉ. दुलीचंद मीना ने यह जानकारी दी।