
अबतक इंडिया न्यूज ब्रेकिंग 24 जुलाई नोखा ।
सीआई हंसराज लूणा की टीम को मिली बड़ी सफलता ,
बड़ी अपराधिक घटना घटने से पूर्व ही पुलिस ने पकड़े चार बदमाश ,
बदमाशों से बरामद हुए दो पिस्टल और 6 जिंदा कारतूस
पकड़े गए आरोपी बदमाश नोखा कस्बे के ही है निवासी,
गत दो दिन से बदमाशों पर रखी जा रही थी पैनी नजर,
देर रात सभी की अलग अलग स्थानों से हुई धरपकड़,
पकड़े गए बदमाशों पर पूर्व में भी दर्ज है अनेक मामले ,
अब पुलिस खंगाल रही है हथियार खरीद फरोख्त करने वालों की कुंडली।
गिरफ्तारशुदा बदमाश
महेश पुत्र चुन्नीलाल नाईं 27 वर्ष वार्ड नं 4 नोखा,
विशाल पुत्र छोटूलाल 20 वर्ष वार्ड नं 5 नोखा,
राजकुमार पुत्र चेनाराम वार्ड नं 6 नोखा
सुरेश कुमार पुत्र रामनारायण विश्नोई 30 वर्ष वार्ड नं 3 नोखा