
अबतक इंडिया न्यूज 26 जुलाई महाजन । पुलिस के उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार महाजन एसएचओ कश्यप सिंह के नेतृत्व महाजन थाना जाप्ता व डीएसटी टीम ने संयुक्त तौर पर कार्यवाही को अंजाम देते हुए अवैध शराब से भरा हुआ ट्रक पकड़ा है।एसएचओ कश्यप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि डीएसटी टीम की सूचना पर नाकाबंदी के दौरान ट्रक संख्या RJ-19 GB 7575 से पंजाब निर्मित 850 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया गया। अवैध शराब की यह बड़ी खेप पंजाब से तस्करी के लिए गुजरात ले जा रहे थे। गिरफ्तार चालक पेमाराम पुत्र हनुमान राम जाट निवासी धारासर पुलिस थाना चौहटन जिला बाड़मेर के खिलाफ आबकारी एक्ट में मामला दर्ज कर ट्रक को सीज किया गया।
इस अवैध शराब की बड़ी कार्यवाही को अंजाम देने में महाजन थाने के एसएचओ कश्यप सिंह सहित एएसआई अनूप सिंह,कांस्टेबल विकास,सुनील,शिशपाल व अजय सिंह ने अहम भूमिका निभाई।डीएसटी टीम की ओर से निरीक्षक सत्यनारायण गोदारा,एएसआई रामकरण सिंह,हेड कांस्टेबल महावीर सिंह व योगेंद्र कुमार,कांस्टेबल करणपाल सिंह व महाजन थाना के नेतराम एवं राजेश कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।