Breaking newsटॉप न्यूज़दिल्ली NCRदेशबजट

बजट सत्र से पहले पीएम मोदी का विपक्षी सांसदों को सीधा मैसेज, ‘जितनी लड़ाई लड़नी थी…

अबतक इंडिया न्यूज 22 जुलाई । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने बजट सत्र से पहले देश को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, आज सावन का पहला सोमवार है. इस पावन दिन पर एक महत्वपूर्ण सत्र शुरू हो रहा है. मैं सावन के पहले सोमवार पर देशवासियों को शुभकामनाएं देता हूं. आज संसद का मानसून सत्र शुरू हो रहा है. आज पूरे देश की नजर इस पर है। यह एक सकारात्मक सत्र होना चाहिए.

पीएम मोदी ने कहा, ये गर्व का विषय है कि 60 साल के बाद कोई सरकार तीसरी बार वापस आए और तीसरी पारी का पहला बजट रखने का सौभाग्य प्राप्त हो. यह भारत के लोकतंत्र की गरिमामय घटना के रूप में देश इसे देख रहा है.

विपक्षी सांसदों से की खास अपील

पीएम मोदी ने कहा, आज मैं विपक्षी सांसदों से भी अपील करना चाहता हूं कि पिछली जनवरी से हम लोगों के पास जितना सामर्थ्य था, उसके साथ जितनी लड़ाई लड़नी थी, लड़ ली. जो बात जनता को बतानी थी, बता दी. लेकिन अब वह समय समाप्त हो गया. देशवासियों ने अपना फैसला दे दिया.  अब चुने हुए सांसदों का कर्तव्य देश के लोगों के लिए है. अब सभी सांसदों की यह जिम्मेदारी है कि वे दल से ऊपर उठकर के देश के लिए लड़ें.

पीएम मोदी ने कहा, कल हम जो बजट पेश करेंगे, वह अमृतकाल का महत्वपूर्ण बजट है. हमें पांच साल का जो अवसर मिला है, ये बजट ​हमारे उन पांच साल की दिशा तय करेगा. ये बजट 2047 के विकसित भारत के सपने मजबूत देने वाला होगा.

पीएम मोदी ने कांग्रेस को घेरा

पीएम मोदी ने कहा, इस नई संसद के गठन के पहले सत्र में 140 करोड़ देशवासियों ने जिस बहुमत के साथ जिस सरकार को सेवा करने का देशवासियों ने हुकम किया है. उस सरकार की आवाज को कुचलने का अलोकत्रांतिक प्रयास हुआ. ढाई घंटे तक देश के प्रधानमंत्री का गला घोंटने का, आवाज को दबाने का, रोकने का प्रयास हुआ. लोकतांत्रिक परंपराओं में इनका कोई स्थान नहीं हो सकता है और इसका उन्हें कोई पश्चाताप नहीं है. दिल में दर्द तक नहीं है उन्हें. देशवासियों ने हमें यहां देश के लिए भेजा है न कि दल के लिए. यह सदन दल के लिए नहीं देश के लिए है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!