बीसीसीआई ने वर्ल्ड चैंपियन टीम को दिए 125 करोड़, रोहित बोले- यह टीम स्पेशल है
अबतक इंडिया न्यूज 4 जुलाई । विश्व विजेता टीम इंडिया आज मुबंई में विक्ट्री शो की गई. मुंबई के मरीन ड्राइव पर विक्ट्री परेड के दौरान फैंस पूरी टीम का स्वागत किया. हर कोई खिलाड़ियों की झलक पाने को बेताब नजर आया. खिलाड़ीयों ने हाथ हिलाकर फैंस का धन्यवाद किया. टीम इंडिया के चैंपियंस विजय रथ में सवार होकर वानखेड़े पुहंची है.
इस दौरान अनोखा नजारा देखने को मिला. सड़कों के दोनों ओर लाखों फैंस की भीड़ टीम का स्वागत किया. फैंस चैंपियंस टीम में अपने मन पसंद खिलाड़ी को देखने के लिए बेसर्बी से इंतजार कर नजर आए. हर किसी की आंखे अपने मन पंसद खिलाड़ी को ढूंढती दिखी. कोई हाथ में तिरंग लिए हुए है तो कोई टीम सपोर्ट में नारे लगा रहा था.
ओपन बस में सवार चैंपियंस का जोश हाई नजर आ रहा. मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव समेत सभी खिलाड़ी टीम बस पर सवार हुए. बीसीसीआई सचिव जय शाह और राजीव शुक्ला भी टीम बस मौजूद रहे. तो वहीं चहल और कुलदीप तिरंगा ओढ़े नजर आए. और इस गर्व के पल का आनंद लेते नजर आए.
टीम के खिलाड़ी विजय रथ पर सवार होकर फैंस के बीच जश्न मनाते दिखे. ये क्षण जिसको देखने को लिए लाखों की तादाद में लोगों का सैलाब उमड़ा. और हर कोई टीम की एक झलक पाने को बेताब नजर आया. मानो वर्ल्ड कप का फाइनल फैंस के बीच में आज ही खेला जा रहा हो. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम के इंतजार में मुंबई की सड़कों पर लाखों फैंस जमा हो गए.
टीम इंडिया को सौंपी गई 125 करोड़ रुपए की प्राइज मनी
टीम इंडिया को 125 करोड़ रुपए की प्राइज मनी दी गई. विराट कोहली अपनी स्पीच के दौरान इमोशनल हो गए. कोहली के साथ-साथ जसप्रीत बुमराह ने भी स्पीच दी.
द्रविड़ बोले- रोहित ने मुझे कॉल किया
राहुल द्रविड़ ने वानखेड़े स्टेडियम में सम्मान समारोह में कहा कि जब उनका कोचिंग का कार्यकाल पिछले साल वनडे विश्व कप के बाद खत्म हो रहा था तब रोहित ने उन्हें फोन किया. रोहित ने द्रविड़ को फोन कर कहा कि वह टीम के साथ बने रहें.
आज जो देखा नहीं भूल पाऊंगा- विराट कोहली
वानखेड़े स्टेडियम में स्वागत समारोह के दौरान विराट कोहली ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के लिए ताली बजवाई. उन्होंने कहा कि आज जो देखा वो नहीं भूल पाऊंगा. उन्होंने कहा कि वर्ल्ड कप जितना खास है.