विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा शुरू, टीकाराम जूली ने उठाया राज्यपाल अभिभाषण का मुद्दा
अबतक इंडिया न्यूज 3 जुलाई । विधानसभा का बजट सत्र आज से , सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे होगी शुरू, आज सदन में होगी शोकभिव्यक्ति, गुरुवार से सुचारू रूप से चलेगी सदन की कार्यवाही. 5 से 9 जुलाई विधानसभा में रहेगा अवकाश, 10 जुलाई को आएगा विधानसभा में बजट, भजनलाल सरकार का पहला पूर्ण बजट होगा पेश. 11- 12 जुलाई को सदन में होगी बजट पर चर्चा, 13- 14 को रहेगा अवकाश, 15-16 जुलाई को सदन में बजट बहस रहेगी जारी, 16 जुलाई को ही आएगा मुख्यमंत्री जनलाल शर्मा का रिप्लाई.
वासुदेव देवनानी ने दिखाई नाराजगी
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने दिखाई नाराजगी. विपक्षी के सदस्यों को दी चेतावनी. सदन में हो रहे हो हल्ले को देखकर उन्होंने कहा कि मुझे कार्रवाई के लिए मजबूर नहीं करें.
टीकाराम जूली ने उठाए सवाल
टीकाराम जूली ने कहा कि संविधान में 176 में कहा गया है कि जब भी सत्र शुरू होगा राज्यपाल का अभी भाषण होगा. नई विधानसभा जब भी होगी उसका प्रथम सत्र राज्यपाल की अभिभाषण से शुरू होगा. दिसंबर में विधानसभा बुलाई तब सदस्यों का शपथ ग्रहण हुआ और उसके बाद जनवरी में शपथ बुलाई तो राज्यपाल का अभिभाषण कराया. जनवरी का सदन जो है वह दिसंबर का ही कंटिन्यू सत्र था. जूली ने कहा कि 1993 भी इसी तरह की स्थिति हुई थी दिसंबर में विधानसभा बुलाई राज्यपाल का अभी भाषण हुआ उसके बाद दोबारा फरवरी में राज्यपाल का अभी भाषण हुआ. इसकी जांच करवाइए हम संविधान की लड़ाई लड़ने आए.
16 विधानसभा का दूसरा सत्र मे बोले भाटी
शिव से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी का बयान,भाटी बोले, मैं न पक्ष और ना विपक्ष के साथ, मैं जनता के साथ,विधानसभा में शिव क्षेत्र की समस्याओं को उठाएंगे भाटी ,पानी बिजली समेत तमाम जो समस्याये विधानसभा उठाएंगे ,बाड़मेर राजस्थान को सबसे ज्यादा बिजली उत्पादन करता है, लेकिन बाड़मेर में बिजली की सबसे बड़ी कमी है इसको विधानसभा में उठाएंगे.