अबतक इंडिया न्यूज जयपुर, 1 जुलाई। शासन सचिव डॉ. मोहनलाल यादव महिला एवं बाल विकास ने बताया कि राज्य में 1 से 15 जुलाई तक “आंगनबाड़ी चलो अभियान” सोमवार को शुरू किया गया है।
शासन सचिव ने बताया कि उपमुख्यमंत्री महिला एवं बाल विकास दिया कुमारी तथा राज्यमंत्री डॉ. मंजू बाघमार के निर्देशन में राज्य में आंगनबाड़ी केन्द्रों को सुदृढ़ बनाने के लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि निदेशालय समेकित बाल विकास सेवाएं द्वारा वर्तमान में आंगनबाड़ी केन्द्रों पर 3 से 6 साल तक के बच्चों को शाला पूर्व शिक्षा के तहत खेल-खेल में शिक्षा, पौष्टिक आहार, स्वास्थ्य जांच आदि जैसी सेवाएं प्रदान की जा रही है। जिससे बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले साथ ही उनकी समग्र विकास की मजबूत नींव रखी जा सके। इसके तहत राज्य में 1 से 15 जुलाई तक आंगनबाड़ी चलो अभियान चलाया गया है।
डॉ. मोहनलाल यादव ने बताया कि इस अभियान का उदेश्य 3 से 6 आयुवर्ग के समस्त बच्चों को आंगनबाड़ी केन्द्रों से जोड़ना है।आंगनबाड़ी केंद्र पर मिलने वाली सुविधाओं के बारे में अभिभावकों व समुदाय को जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि इस अभियान के अंतर्गत विभाग द्वारा गृह संपर्क एवं विभिन्न माध्यमों से अभिभावकों से अपील की जाएगी कि वे बच्चों के चहुमुखी विकास हेतु अपने 3 से 6 साल के बच्चों का आज ही आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पंजीकरण करवाएं ताकि बच्चों को स्कूल शिक्षा के लिए तैयार किया जा सके और देश के उज्जवल भविष्य का निर्माण हो सके।