
अबतक इंडिया न्यूज 28 जुलाई बीकानेर। बार एसोसिएशन बीकानेर के अध्यक्ष रघुवीर सिंह राठौड़ व बार एसोसिएशन छत्तरगढ़ के अध्यक्ष रविकान्त विश्नोई ने शनिवार को ज़िला पुलिस अधीक्षक से मिलकर छत्तरगढ़ एसएचओ संदीप कुमार के ख़िलाफ़ ज्ञापन सौंपा जिसमें न्याय की आस में थाने जाने वाले परिवादियों से एसएचओ द्वारा दुर्व्यवहार करने व संज्ञेय अपराधों में भी परिवादियों पर राजीनामा का दबाव डालने की शिकायत की गई।
बार एसोसिएशन अध्यक्ष रघुवीर सिंह ने बताया कि छत्तरगढ़ एसएचओ संदीप कुमार ना केवल परिवादियों के प्रति बल्कि अधिवक्ताओं के प्रति भी दुर्भावना रखने का आदी हो चला है। एसएचओ संदीप कुमार पैरवी करने वाले अधिवक्ताओं के ख़िलाफ़ ही रोजनामचे में झूठी रिपोर्ट डालने लग गया है। यहाँ तक कि 20 जुलाई को छत्तरगढ़ के दो अधिवक्ताओं को पिस्टलधारियों द्वारा डराने धमकाने की FIR थानाधिकारी द्वारा दर्ज नहीं की गई और बार अध्यक्ष रविकान्त द्वारा एसएचओ से इस संबंध में जानकारी चाहने पर बार अध्यक्ष के ख़िलाफ़ ही रोजनामचे में डराने धमकाने की रपट डाल दी। इस घटना के बाद 22 जुलाई को एक रेप पीड़िता द्वारा बंधक बनाकर रेप किए जाने की परिवाद दिये जाने के चार दिन बाद तक भी FIR दर्ज नहीं की गई और 26 जुलाई को इस बाबत मीडिया में खबर आने के बाद रात 9.30 बजे तक पीड़िता को विधिविरूध थाने में बुलाकर प्रताड़ित किया। इस घटना की जानकारी लेने पर फिर से बार अध्यक्ष पर रपट डालने और झूठे मुक़दमे में फ़साने की धमकी दी गई।
बीकानेर बार एसोसिएशन अध्यक्ष रघुवीर सिंह ने कहा कि परिवादियों व अधिवक्ताओं के प्रति एसएचओ के इस व्यवहार को अधिवक्ता सहन नहीं करेंगे और एसएचओ को निलंबित नहीं किये जाने पर अधिवक्ता आंदोलन करेंगे। इस दौरान बीकानेर बार एसोसिएशन के सचिव भंवरलाल समेत वरिष्ठ अधिवक्ता मलिक ख़ान, लक्ष्मीनारायण आचार्य व अन्य अधिवक्ता मोज़ूद रहे।