Breaking newsटॉप न्यूज़दिल्ली NCRदेशपंजाबबिहारमध्य प्रदेशराजनीति

जालंधर में AAP को बढ़त, MP में फिर भगवा ध्वज, हिमाचल में उड़ी CM सुक्खू की नींद

अबतक इंडिया न्यूज 13 जुलाई । सात राज्यों – बिहार, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में 13 विधानसभा सीटों के लिए 10 जुलाई को वोटिंग हुई थी. इन 13 सीटों के चुनाव परिणाम आज घोषित किए जाएंगे. वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. धीरे-धीरे रुझान आने शुरू हो गए हैं ।

इन जगहों पर उपचुनाव मौजूदा विधायकों की मृत्यु या इस्तीफा के कारण खाली हुए पदों के कारण हो रहे हैं. इस उपचुनाव में सबसे ज्यादा 78.38 फीसदी मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर वोटिंग हुई थी. बंगाल के बागदा सीट पर 65.15 फीसदी, रायगंज सीट पर 67.12 फीसदी, मानिकतला सीट पर 51.39 फीसदी और राणाघाट दक्षिण सीट पर 65.37 फीसदी वोटिंग हुई थी.

बिहार की एक मात्र सीट रूपौली में 51.14 फीसदी वोटिंग हुई थी. हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर सीट पर 65.78 फीसदी, नालागढ़ सीट पर 75.22 फीसदी, देहरा सीट पर 63.89 फीसदी वोटिंग हुई. पंजाब की जालंधर विधानसभा सीट पर 51.30 फीसदी वोटिंग हुई.यहां के उपचुनाव में कुल 15 प्रत्याशी मैदान में हैं.

तमिलनाडु की विक्रवंडी विधानसभा सीट पर 77.73 फीसदी वोटिंग हुई थी. उत्तराखंड की बद्रीनाथ सीट पर सबसे कम 47.68 फीसदी वोटिंग हुई. यहां बीजेपी के राजेंद्र भंडारी और कांग्रेस उम्मीदवार लखपत सिंह बुटोला के बीच सीधा मुकाबला है. उत्तराखंड की मंगलौर सीट पर 67.28 फीसदी वोटिंग हुई थी.

इस उपचनाव में बीजेपी ने टीएमसी पर चुनाव प्रक्रिया में बाधा डालने का भी आरोप लगाया था. रायगंज विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार मानस कुमार घोष ने आरोप लगाया था कि सत्तारूढ़ टीएमसी ने उपचुनाव के लिए मतदान के दौरान निर्वाचन क्षेत्र के कुछ बूथों पर गड़बड़ी पैदा करने की कोशिश की थी.

इन सीटों पर हुआ था चुनाव

पश्चिम बंगाल की रायगंज, रानाघाट दक्षिण, बागदा और मानिकतला, उत्तराखंड की बद्रीनाथ और मंगलौर, पंजाब की जालंधर पश्चिम, हिमाचल प्रदेश की देहरा, हमीरपुर और नालागढ़, बिहार की ​​रूपौली, तमिलनाडु की विक्रवंडी और मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा विधानसभा सीट के उपचुनाव में 10 जुलाई को मतदान हुआ था.

जालंधर पश्चिम उपचुनाव परिणाम: जालंधर पश्चिम उपचुनाव में AAP की बंपर जीत

जालंधर पश्चिम उपचुनाव में आप की बंपर जीत.
राउंड -11/13

मोहिंदर भगत आप-46064

सुरिंदर कौर कांग्रेस-14668

शीतल अंगुराल भाजपा-15393

जीत का अंतर- 30671
गिनती के लिए बचे वोट-14000

रुपौली में JDU आगे

रूपौली में जदयू के कलाधर प्रसाद मंडल निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह से 2,433 मतों से आगे चल रहे हैं. बता दें कि यहां उनका मुकाबला राजद प्रत्याशी बीमा भारती से हुआ है.

हिमाचल प्रदेश की तीनों विधानसभा सीटों पर कांग्रेस आगे

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू की पत्नी समेत कांग्रेस के उम्मीदवार राज्य की तीनों विधानसभा सीटों पर आगे चल रहे हैं. इन सीटों पर इस सप्ताह की शुरुआत में उपचुनाव हुए थे. अधिकारियों ने बताया कि पांचवें चरण की मतगणना के बाद सुखू की पत्नी कमलेश ठाकुर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और भाजपा उम्मीदवार होशियार सिंह से 636 मतों से आगे चल रही हैं. उन्होंने बताया कि हमीरपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस के पुष्पिंदर वर्मा दूसरे चरण की मतगणना के बाद भाजपा उम्मीदवार आशीष शर्मा से 1,704 मतों से आगे चल रहे हैं. अधिकारियों ने बताया कि नालागढ़ विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार हरदीप सिंह बाबा पहले चरण की मतगणना में भाजपा उम्मीदवार केएल ठाकुर से 646 मतों से आगे चल रहे हैं.

 बंगाल में सभी 4 विधानसभा सीटों पर टीएमसी आगे

पश्चिम बंगाल में सभी 4 विधानसभा सीटों पर टीएमसी आगे. बता दें कि मानिकतला, बगदाह, रानाघाट दक्षिण और रायगंज विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव 10 जुलाई को हुए थे. रायगंज में सबसे अधिक 71.99 प्रतिशत मतदान हुआ, इसके बाद रानाघाट दक्षिण में 70.56 प्रतिशत, बगदाह में 68.44 प्रतिशत और मानिकतला में 54.98 प्रतिशत मतदान हुआ.

मध्य प्रदेश में BJP आगे

मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा सीट पर शुरूआती रुझानो में बीजेपी आगे चल रही है. छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा उपचुनाव की काउंटिग डाक मत पत्रो से स्टार्ट हुई. फिलहाल यहां भारतीय जनता पार्टी 1700 वोटों से आगे है.

बद्रीनाथ सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी आगे

उत्तराखंड की बद्रीनाथ सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना में पहले राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी 205 वोट से आगे हैं. कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुटोला को 1921 वोट मिले हैं, जबकि बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र भंडारी को 1726 वोट हासिल हुए हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!