अबतक इंडिया न्यूज 8 जुलाई । राजस्थान में बीजेपी की पूर्व महिला विधायक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. मारपीट की घटना जालोर से विधायक रह चुकी अमृता मेघवाल के साथ हुई है. पूर्व विधायक अमृता मेघवाल ने अपने ससुराल पक्ष पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. अमृता मेघवाल अपनी शिकायत लेकर कोतवाली पहुंची. उसके बाद कोतवाली पुलिस पूर्व विधायक को लेकर राजकीय अस्पताल गई. वहां उनका मेडिकल करवाया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
पूर्व विधायक से मारपीट के मामले सामने आया नया मोड़
जालोर की पूर्व विधायक अमृता मेघवाल के साथ मारपीट के मामले में नया मोड़ सामने आया है. उनका पति बाबूलाल से 15 महीने पहले तलाक हो चुका है. अमृता मेघवाल का जालोर की रामदेव कॉलोनी स्थित घर पर पहुंचकर ताला तोड़ने की कोशिश के दौरान ससुराल पक्ष के साथ में झगड़ा हुआ था. इस दौरान घर के बाहर लगे सीसीटीवी में अमृता मेघवाल की ओर से पूर्व ससुर को धक्का देने का वीडियो अब वायरल हो रहा है.